| Gender | M |
| Age | 50 |
| State | BIHAR |
| Constituency | JAMUI |
अनिल प्रसाद साह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेएसपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 50 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Literate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 2.3Crore रुपये है, जबकि उन पर 1.2Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 2.3Crore |
| Movable Assets | 20.4Lac |
| Immovable Assets | 2.1Crore |
| Liabilities | 1.2Lac |
| Self Income | 7Lac |
| Total Income | 14Lac |
jamui result shreyasi singh: जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार श्रेयसी ने राजद के मोहम्मद शमसाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की हैं.
बिहार के समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी LJP (राम विलास) की सांसद शांभवी चौधरी का एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें मतदान के बाद दोनों हाथ की एक-एक उंगली पर चुनाव आयोग की स्याही लगी हुई थी. इस पर सांसद ने क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
आज तक के खास कार्यक्रम 'पदयात्रा' में श्वेता सिंह ने बिहार के भागलपुर और जमुई से चुनावी माहौल का जायजा लिया. इस रिपोर्ट में 1989 के भागलपुर दंगों की दर्दनाक यादों के साथ-साथ विकास, रोजगार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जनता की राय सामने आई. नीतीश कुमार के शासन में सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए एक महिला ने कहा, 'अगर हम लोग अभी निकल के बाहर आ रहे हैं या कुछ काम कर रहे हैं, रात में 8:00 बजे 9:00 बजे 10:00 बजे घर आ रहे हैं तो ये नितीश कुमार का देन.'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली के दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, 'ये लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं'. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया कि बिहार में मुख्यमंत्री और दिल्ली में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही. आज तक के विशेष चुनावी कवरेज के तहत एंकर अंजना ओम कश्यप ने जमुई से जनता का मूड जाना, जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
आज तक की एंकर श्वेता सिंह ने 31 दिनों तक बिहार की 243 सीटों पर पदयात्रा कर वोटरों का मिजाज समझा. इस जमीनी पड़ताल का सबसे बड़ा नतीजा पहले चरण के मतदान में देखने को मिला, जहां वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, 'पहले चरण में 64.46% वोटिंग हुई है', जो पिछले कई चुनावों के मुकाबले एक नया कीर्तिमान है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही. आज तक के विशेष चुनावी कवरेज के तहत एंकर अंजना ओम कश्यप ने जमुई से जनता का मूड जाना, जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. चुनावी बहस के दौरान आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने 'इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया वोट चोरी करता है' का सनसनीखेज आरोप लगाया, जबकि बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने इस बंपर वोटिंग को एनडीए की बड़ी जीत का संकेत बताया.
बिहार के जमुई में हुई इस चुनावी बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें बेरोजगारी, पलायन और 'जंगलराज' जैसे मुद्दे छाए रहे. बहस के दौरान आरजेडी प्रवक्ता ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, 'इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया वोट चोरी करता है'. इस आरोप के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग पूरे बिहार को डराते थे, आज वे खुद चुनाव हारने से डरे हुए हैं.
बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. इस बुलेटिन में बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, आरजेडी की कंचना यादव और अन्य दलों के प्रवक्ताओं के साथ इस बात का विश्लेषण किया गया है कि बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत किसके पक्ष में जाएगा. एक वोटर ने डर ज़ाहिर करते हुए कहा, 'फिर जंगल राज़ बन जायेगा... काट काट के मुढ़ी लटका दिया जाता था... कम से कम उस सबसे राहत तो है.'
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी महागठबंधन में बड़ी फूट पड़ गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले गठबंधन से खुद को अलग करते हुए 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. JMM के इस कदम को लेकर संवाददाता सत्यजीत कुमार ने कहा, 'एक मैसेज लाउड एंड क्लियर ज़रूर जा रहा है कि गठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.'