scorecardresearch
 

असम दौरे पर 14 और 17 मार्च को जाएंगे अमित शाह, नड्डा भी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

गृह मंत्री अमित शाह 14 और 17 मार्च को असम दौरे पर रहेंगे. 14 मार्च को वह मरघेरिता और नाजिरा विधानसभा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 17 मार्च को माजुली और सदिया में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
जेपी नड्डा और अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)
जेपी नड्डा और अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम दौरे पर अमित शाह और जेपी नड्डा
  • जनसभाओं को करेंगे संबोधित
  • रक्षा मंत्री का असम दौरा 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के असम दौरे पर जाएंगे. अमित शाह 14 और 17 मार्च को असम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी असम दौरे पर जाएंगे. नड्डा 15 मार्च को असम में रहेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों नेता असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. 

अमित शाह का असम दौरा 

गृह मंत्री अमित शाह 14 और 17 मार्च को असम दौरे पर रहेंगे. 14 मार्च को वह मरघेरिता और नाजिरा विधानसभा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 17 मार्च को माजुली और सदिया में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.

जेपी नड्डा भी करेंगे असम का दौरा 

अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी असम का दौरा करेंगे. वह 15 मार्च को असम के ढाकुआखाना, सौतिया और बोरचाला निर्वाचन क्षेत्रों में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

रक्षा मंत्री का असम दौरा 

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी असम का दौरा करेंगे. वह 14 मार्च को विश्वनाथ, डेरागांव और गोहपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि असम में बीजेपी की सरकार है, उसके सामने फिर से सत्ता में बने रहने की चुनौती है. ऐसे में एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज नेता राज्य का दौरा कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी भी असम में रैलियां करने वाले हैं. 

Advertisement

चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

मालूम हो कि असम और बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हो चुकी है. इन स्टार प्रचारकों में सबसे ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. 

वहीं बंगाल के पहले दौर के लिए 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया गया है, जिसमें रवि किशन और मनोज तिवारी को भी जगह मिली है.

Advertisement
Advertisement