कोरोना काल में कैसे हो बोर्ड एग्जाम एक ऐसा सवाल जो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए बेहद अहम है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री कह चुके हैं कि इस बार कई बदलावों से छात्रों को राहत मिलेगी. लेकिन अब तक परीक्षा की तारीखों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कोरोना की महामारी की वजह से छात्रों की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है. पहले छात्र स्कूल-कॉलेज में जाते थे, क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई करते थे. लेकिन अब ऑनलाइन का दौर है. इस बदलाव ने छात्रों की जिंदगी पर बड़ा असर डाला है. स्टूडेंट्स की चिंता पर आजतक के साथ बात की पूर्व NCERT अधिकारी ने. देखें उन्होंने क्या कहा.
Soon after Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank tweeted that he will release the CBSE date sheet for Class X and XII board exams 2021 on December 31 at 6 PM, students across the country have asked him to defer the examinations till May or June. In this video, watch why students are worried about board exams amid corona crisis.