एक चॉकलेट बनाने वाली एक कंपनी ने दुनिया के सामने सबसे महंगी चॉकलेट पेश की है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा है. दरअसल पुर्तगाल में दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन बनाई गई है. इस चॉकलेट का नाम ग्लोरिएस रखा गया है.
यहां लगातार 9 घंटे तक दिखा इंद्रधनुष, बना विश्व रिकॉर्ड
क्या है चॉकलेट में खास
इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल के दौरान पुर्तगाल के ऑबिदुश (Óbidos) शहर में लोगों को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन को देखने का मौका मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो यह 23 कैरट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट है. इसकी कीमत 7,728 यूरो यानी करीब 6 लाख 20 हजार रुपये है.
World's most expensive #chocolate #bonbon unveiled in #Portugal
Read @ANI Story | https://t.co/oTJBlbSAOm pic.twitter.com/LhHuMwfq4c
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2018
इस चॉकलेट की कीमत ज्यादा रखने की दो वजह है, पहली वजह तो ये है कि यह चॉकलेट 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड है और दूसरी वजह से ये बॉनबॉन की 1000 लिमिटेड एडीशन का हिस्सा है.

ये हैं दुनिया के सबसे छोटे 10 देश, 1 हजार से कम है जनसंख्या
इन चीजों से बनी है चॉकलेट
दुनिया में सबसे महंगी कही जाने वाली इस चॉकलेट को हीरे का आकार दिया गया है. बात अगर इसकी फिलिंग की करें तो इसके अंदर केसर, वाइट ट्रूफल, खासतौर पर मैडगैस्कर से मंगवाई गई वनीला और गोल्ड फ्लेक्स यानी सोने के लच्छे भरे हुए हैं. बता दें, इस चॉकलेट को खाया जा सकता है.