scorecardresearch
 

ये है दुनि‍या की सबसे महंगी चॉकलेट, 6 लाख से ज्यादा है कीमत

अगर आपके पास साढ़े छह लाख रुपये हैं तो आप दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट थोड़ी सी खा सकते हैं.

Advertisement
X
world's most expensive chocolate
world's most expensive chocolate

एक चॉकलेट बनाने वाली एक कंपनी ने दुनिया के सामने सबसे महंगी चॉकलेट पेश की है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा है. दरअसल पुर्तगाल में दुनि‍या की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन बनाई गई है. इस चॉकलेट का नाम ग्‍लोरि‍एस रखा गया है.

यहां लगातार 9 घंटे तक दिखा इंद्रधनुष, बना विश्व रिकॉर्ड

क्या है चॉकलेट में खास

इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल के दौरान पुर्तगाल के ऑबिदुश (Óbidos) शहर में लोगों को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन को देखने का मौका मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो यह 23 कैरट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट है. इसकी कीमत 7,728 यूरो यानी करीब 6 लाख 20 हजार रुपये है.

इस चॉकलेट की कीमत ज्यादा रखने की दो वजह है, पहली वजह तो ये है कि‍ यह चॉकलेट 23 कैरेट गोल्‍ड प्‍लेटेड है और दूसरी वजह से ये बॉनबॉन की 1000 लिमिटेड एडीशन का हिस्‍सा है.

Advertisement

ये हैं दुनिया के सबसे छोटे 10 देश, 1 हजार से कम है जनसंख्या

इन चीजों से बनी है चॉकलेट

दुनिया में सबसे महंगी कही जाने वाली इस चॉकलेट को हीरे का आकार दिया गया है. बात अगर इसकी फिलिंग की करें तो इसके अंदर केसर, वाइट ट्रूफल, खासतौर पर मैडगैस्कर से मंगवाई गई वनीला और गोल्ड फ्लेक्स यानी सोने के लच्छे भरे हुए हैं. बता दें, इस चॉकलेट को खाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement