Madhyamik result 2019: West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) का कक्षा 10 का रिजल्ट आ गया है. यह रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है. यह West Bengal Madhyamik Board की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. कुल 10 लाख छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. परीक्षा परिणाम wbbse.org और wbresults.nic.in. पर सीधे देखें जा सकते हैं.
पूर्वी मिदनापुर जिला टॉपर, कोलकाता दूसरे नंबर पर
पूर्वी मिदनापुर जिले ने 96.01 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. कोलकाता दूसरे और पश्चिम मिदनापुर तीसरे स्थान पर रहा.
जानें रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारीछात्र लिंक सक्रिय होने के बाद पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों - wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर अपने नंबर जान सकते हैं
पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के छात्र अपने स्कूल से WBBSE Madhyamik Result 2019 की मार्कशीट आज ही ले सकते हैं.
पश्चिम बंगाल कक्षा 10 के छात्र अपने डब्ल्यूबी 10वीं के परिणाम 2019 को मोबाइल ऐप से भी जान सकते हैं, जो प्ले स्टोर में उपलब्ध
WBBSE Madhyamik परीक्षा 2019 बीते साल 12 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इस वर्ष कुल 10,64,980 उम्मीदवारों में से 6,03,311 (56.65%) लड़कियां थीं और 4,61,669 (43.35%) लड़के थे.
कैसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाएं
Step 2: यहां 'Results' लिंक पर क्लिक करें
Step 3: डेट ऑफ बर्थ या अन्य जानकारी
Step 4: आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा
Step 5: रिजल्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें
ऐप पर कैसे चेक
वेस्ट बंगाल कक्षा 10वीं के छात्र 'Madhyamik Results 2019' ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो Google Playstore पर मुफ्त उपलब्ध है.