scorecardresearch
 

UPSSSC: जूनियर असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर की 24 और 26 दिसंबर की परीक्षा टली

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों के डीएम से ये जानकारी मिली है कि छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और कई तकनीकी वजहों से निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित करना मुश्किल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • केंद्र, पाली की जानकारी आयोग की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी
  • CAA के चलते इंटरनेट बंद, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में हो रही दिक्कत

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 24 दिसंबर और 26 दिसंबर के लिए निर्धारित जूनियर सहायकों (Junior Assistants) और कंप्यूटर ऑपरेटरों (Computer Operators) के लिए परीक्षाएं टाल दी गई हैं. वहीं ये दोनों परीक्षाएं 4 जनवरी और 10 जनवरी को होगी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रेस नोट जारी कर इस मामले की जानकारी दी.

अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठा

आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक, 'रविवार को आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें जूनियर सहायकों (Junior Assistants) और कंप्यूटर ऑपरेटरों (Computer Operators) के लिए परीक्षाओं को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. साथ ही बैठक में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में हो रही दिक्कत के बारे में चर्चा हुई.

Advertisement

untitled_122219084412.png

बैठक में अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठते हुए परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों के डीएम से ये जानकारी मिली है कि छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत का सामना करना  पड़ रहा है और कई तकनीकी वजहों से निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित करना मुश्किल है और उन्होंने परीक्षा की डेट बदलने का भी अनुरोध किया है.

CAA के कारण है इंटरनेट बंद

बताया जा रहा है कि CAA के विरोध-प्रर्दशन के चलते नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के चलते स्थानीय प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. इस वजह से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा को टालने का फैसला लिया है.

UPSSSC के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया, 'बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistants) की परीक्षा अब 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी. वहीं 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा अब 10 जनवरी को आयोजित होगी. अभ्यर्थी परीक्षा की पाली और केंद्र आदि की जानकारी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement