scorecardresearch
 

CBSE: 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए ऐसा होगा बोर्ड परीक्षा का पैटर्न

जानिए कक्षा 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए कैसा होगा बोर्ड परीक्षा का पैटर्न. यहां पढ़ें

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने प्राइवेट के उन छात्रों के लिए अहम जानकारी जारी कि है जो इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं. मास मीडिया स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, टाइपोग्राफी और सीए इंग्लिश, शॉर्टहैंड इंग्लिश, टाइपोग्राफी और सीए हिंदी, वेब एप्लीकेशन के प्रश्न पत्र सीबीएसई पैटर्न के अनुसार होंगे. ये परीक्षाएं वैसी ही होगी जैसे पिछली साल आयोजित की गई थी. 

फैशन स्टडीज, एग्रीकल्चर, ऑफिस प्रोसीजर एंड प्रैक्टिस, जियोस्पेशल टेक्नोलॉजी, टैक्सेशन, मार्केटिंग, सेल्समैनशिप, बैंकिंग, इंश्योरेंस के विषयों के प्रश्न पत्र पैटर्न के अनुसार होंगे. बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख सामने आ गई है. सीबीएसआई परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई ने 10वीं  और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट cbse.nic.in पर जारी की है.

Advertisement

10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्‍म होंगी. पिछले साल, 10वीं की परीक्षाएं, 7 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थीं. पास होने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे.

2019-20 सत्र से बदला पैटर्न

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न को बदला है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि CBSE ने छात्रों की गहन सोच और तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए 2019-20 सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में बदलाव किए हैं.

रमेश पोखरियाल ने बताया कि प्रश्नपत्र में 20 फीसदी सवालों को बहुविकल्पीय और 10 फीसदी को रचनात्मक बनाया जाएगा. सभी सवालों के 33 फीसदी हिस्से में छात्रों को इं‍टरनल ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement
Advertisement