scorecardresearch
 

UP: मजदूरों के बच्‍चों के लिए खुलेंगे मुफ्त शिक्षा देने वाले बोर्डिंग स्‍कूल

उत्तर प्रदेश सरकार अब मजदूरों के बच्चों को बोर्डिंग स्‍कूल में पढ़ाने जा रही है, जिसके लिए दो बोर्डिंग स्‍कूल खोले गए हैं.

Advertisement
X
school
school

उत्तर प्रदेश सरकार अब मजदूरों के बच्चों को बोर्डिंग स्‍कूल में पढ़ाने जा रही है, जिसके लिए दो बोर्डिंग स्‍कूल खोले गए हैं. इनमें श्रमिकों के बच्चों को क्‍लास 1 से 8 तक की शिक्षा के साथ-साथ यूनीफार्म, किताबें और खेल सुविधाएं भी मुफ्त दी जाएंगी.

सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने चित्रकूट स्थित महिला सामाख्या संस्था को यह जिम्मा सौंपा है. श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा भेजी गई राज्य समन्वयक अशमा और संस्था की जिला कार्यक्रम समन्वयक चंद्रकांता ने बताया कि जिले में दो बोर्डिंग हॉस्‍टल खोले गए हैं, जिसमें 1 अगस्त से पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी. इसके लिए संस्था ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा स्टाफ का चयन भी कर लिया है.

उन्होंने बताया कि इन हॉस्‍टल में 6 से 14 साल तक के बच्चों को क्‍लास 1 से 8वीं तक की शिक्षा दी जाएगी. इन स्‍कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक व स्टाफ रहेंगे. हर स्‍कूल में 100 बच्चों के लिए ब्रेक फास्ट, खाना, किताबें, ड्रेस व खेल के सामान की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी. इन बोर्डिंग स्‍कूल में पंजीकृत श्रमिकों के ही बच्चे दाखिला ले सकेंगे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement