scorecardresearch
 

UP Board 2020: नकल के टिप्स देते स्कूल प्रबंधक का वीडियो वायरल, गिरफ्तार

मऊ जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक स्कूल का प्रबंधन स्टूडेंट को नकल के टिप्स दे रहा था. देखें- किस वीडियो पर हुई गिरफ्तारी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मऊ जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन ही मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में एक स्कूल का प्रबंधक छात्रों को बता रहा है कि कैसे योगी सरकार की सख्ती को मात देकर बोर्ड परीक्षा में नकल की जाए.

प्रबंधक ने इसके साथ ही ये भी बताया कि पास होने के लिए क्या तरकीब अपनाई जाएं. इसके बाद इस वीडियो को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने संज्ञान में लेकर जांच कराकर आरोपी प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के संज्ञान में जब वायरल वीडियो आया तो तत्काल ही जिलाधिकारी ने जांच कर एफआईआर कर कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद जांच पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो जिले के मधुबन थाने के स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के हरिवंश मेमोरियल इंटर काॅलेज का है.

Advertisement

कॉलेज प्रबंधक प्रवीन्द्र मल्ल वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान यूपी बोर्ड की परीक्षा में सख्ती को देखते हुए छात्रों को नकल करने का टिप्स दे रहे थे. प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वह एक-दूसरे के माध्यम से नकल कर सकते हैं. पेपर अगर अच्छा नहीं गया तो उत्तर पुस्तिका में सौ रुपये रख सकते हैं. इससे उत्तर-पुस्तिका चेक करने वाला पैसा पाकर उसे पास कर देगा.

वीडियो में इसके अलावा नकल करने के कई प्रकार के सुझाव भी प्रबंधक ने दिए हैं. जिस समय वो छात्रों को नकल के टिप्स दे रहे थे. उसी समय वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और  मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा. जिसके बाद शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन में हलचल मच गई.

मामला संज्ञान में आते ही  जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी करने के आदेश दिये थे जिसके बाद स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने aajtak.in को बताया कि मीडिया में बोर्ड परीक्षा को प्रभावित करने के लिए वीडियो वायरल हुआ था. उसका संज्ञान लेते हुए हरिवंश इंटर काॅलेज मधुबन के प्रबंधक थे, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement