सरकार अब 9वीं क्लास से स्टूडेंट्स को स्किल ट्रेनिंग कोर्स कराएगी. आने वाले चार सालों में सरकार का लक्ष्य है कि देश के 25 फीसदी स्कूलों और नेशनल यूनिवर्सिटीज में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जाए.
सरकार की प्रस्तावित स्किल डेवलपमेंट की नेशनल पॉलिसी के अनुसार सरकार स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ वोकेशनल ट्रेनिंग भी देना चाहती है. पॉलिसी का फोकस उन स्टूडेंट्स की भी वोकेशनल ट्रेनिंग पर भी होगा जो स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं.
स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय जल्द ही कई घोषणाएं करने वाला है. आपको बता दें कि सरकार ने 2022 तक करीब 12 करोड़ लोगों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है. पॉलिसी के तहत 2018 तक शुरू होने वाले सभी वोकेशनल कोर्स नेशनल स्किल्स क्वॉलीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत बनाए जाएंगे और पॉलीटेक्निक्स और कम्यूनिटी कॉलेज वोकेशनल स्टडीज में बैचलर डिग्री देंगे. इस तरह देश भर में कॉमन स्टेंडर्ड के कोर्स चलाए जाएंगे.
यही नहीं सरकार स्टूडेंट्स को फीस भरने के लिए स्कॉलरशिप और स्किल वाउचर जैसी सुविधा भी देगी.