यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित होने के बाद देवरिया में एक दुखद घटना सामने आई. गौरीबाजार थाना क्षेत्र के लवकनी गांव की रहने वाली छात्रा की लाश पास के कालाबन गांव में एक सागौन के पेड़ से लटकती मिली. छात्रा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इंदूपुर में हाईस्कूल की छात्रा थी और उसने 58.66% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की थी.
पिता ने लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप
छात्रा के पिता मुन्ना यादव ने गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गुरुवार रात किसी ने उनकी बेटी को फोन कर बुलाया और उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. छात्रा की बड़ी बहन ने बताया कि उसने छात्रा को डांट दिया था, जिसके बाद रात में उसके मोबाइल पर एक फोन आया. इसके बाद वह चुपके से घर से निकल गई. पूरी रात परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन सुबह उसकी लाश बगीचे में पेड़ से लटकी मिली.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गौरीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ाई में अच्छी थी छात्रा
छात्रा की मौत से गांव में हर कोई हैरान है. परिजनों का कहना है कि वह पढ़ाई में अच्छी थी और उसने हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली थी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग इस मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह और निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने परिणामों की घोषणा की. इस साल कक्षा 12वीं में 81.15% और कक्षा 10वीं में 90.11% छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. प्रयागराज की महक जायसवाल ने 12वीं में 500 में से 486 अंक (97.20%) हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83% नंबर लाकर टॉप किया है.