scorecardresearch
 

दो महीने के बच्चे को गोद में लेकर इस महिला ने दी परीक्षा, तस्वीरें वायरल

एक मां दो महीने के बच्चे को गोद में लेकर ऐसे दी परीक्षा.

Advertisement
X
Jahan Taab
Jahan Taab

इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो दुनिया की कोई ताकत उसे नहीं रोक सकती. एक ऐसी ही महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने अपने दो महीने के बच्चे को गोद में लेकर परीक्षा दी.

कौन हैं ये महिला

इस महिला का नाम जहां ताब है और 25 साल की है. यहां वह निली सिटी के Nasirkhosraw Higher Education Institute में सोशल साइंस कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा देने पहूंची थी. जिसके बाद उनकी ये तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये हैं दुनिया की बेस्ट टीचर, मिला 6.5 करोड़ का इनाम

बता दें, ताब जिस कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा दे रही थी, उसे 'कांकोर परीक्षा' कहते हैं. जब ताब परीक्षा दे रही थी उस दौरान उनका दो महीने का बच्चा रोने लगा, जिसके बाद वह नीचे जमीन पर बैठ गईं और बच्चे को गोद में लेकर चुप कराने के साथ-साथ परीक्षा देने लगी.

Advertisement

वहीं परीक्षा की निगरानी के लिए तैनात किए गए लेक्चरर याह्या इरफान ने जब ताब को बच्चे को गोद में लेते हुए परीक्षा लिखते हुए देखा तो उन्होंने अपने मोबाइल से उनकी तस्वीरें खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

वॉचमैन के बेटे ने किया कमाल, GATE 2018 परीक्षा में टॉप-50 में बनाई जगह

किसान से हुई शादी

CNN की रिपोर्ट के अनुसार ताब की शादी एक किसान के साथ हुई है. वह काफी गरीब परिवार से हैं. उनके तीन बच्चे हैं. गरीबी परिस्थिति होने के बावजूद  उन्होेंने पढ़ाई को बीच में नहीं छोड़ा. जितनी जिम्मेदारी से उन्होंने परीक्षा दी उतनी ही शिद्दत से मां का फर्ज निभाया. बता दें, उन्होंने 152 अंकों के साथ परीक्षा पास कर ली है.

10वीं के छात्र ने पैर से लिखकर दी बोर्ड परीक्षा, तस्वीरें वायरल

अब वह कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए बेताब है. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह कॉलेज की फीस भर सके. इसलिए ताब की मदद के लिए एक 'ब्रिटिश संस्था अफगान यूथ एसोसिएशन' ने GoFundMe नाम से एक कैंपेन शुरू किया है, ताकि इसकी फीस का इंतजाम किया जा सके. बता दें, ताब की ये तस्वीरें लगातार ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही है. जिसके लिए लोग उनके इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement