अगर आप दिसंबर में होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं तो आपको इस साल परीक्षा के दौरान सख्त नियम झेलना होगा. आप परीक्षा में न तो अपना पेन ले जा सकते हैं और न ही अपनी घड़ी.
दरअसल, यह नियम हाल में हुई परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक को देखते हुए उठाया गया है. उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में लिखने के लिए बॉल पेन दिया जाएगा. वहीं, हर हॉल में दीवार पर घड़ी भी लगी होगी. टेस्ट में लगभग वही नियम फॉलो किए जा रहे हैं जो इस साल हुई ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में लागू किया गया था.
नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई की ओर से जून और दिसंबर के महीने में किया जाता है. यह परीक्षा असिस्टेंट लेक्चरर्स और जूनियर रिसर्च फेलो के लिए होती है.