पिछले हफ्ते आईआईटी बांबे के कैंपस में कल्चरल फेस्टिवल आयोजित किया गया था. उस दौरान भगवान हनुमान का एक ऐसा चित्र दीवारों पर बनाया गया था जिसके कारण काफी विवाद हुआ. उस समय हमने आपको ये तो बताया था कि इस चित्र के कारण इतना बवाल हुआ है पर ये चित्र आपको नहीं दिखा पाए थे.
पर अब आप ये चित्र देख सकते हैं. इसे सोशल साइट ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है.

IIT-B: दीवारों से हटाए भगवान हनुमान के चित्र, मांगी माफी
हालांकि शिवसेना के विरोध के बाद इस चित्र को अब दीवार से हटा दिया गया है. आपको बता दें कि हनुमान की इस पेंटिंग के दीवारों पर बनाई गई अन्य पेंटिंग्स का ही एक हिस्सा थी. इस पेंटिंग को ना केवल शिवसेना के हटवाया बल्कि छात्रों ने पार्टी से इसके लिए माफी भी मांगी थी.
प्लेसमेंट: IIT-B में कंपनियों की पहली पसंद बने UG छात्र
दरअसल ये पेंटिंग्स आईआईटी बांबे में होने वाले कल्चरल फेस्टिवल 'मूड इंडिगो' का हिस्सा थी. लेकिन शिवसेना को ये ठीक नहीं लगी और सेना ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद इस पेंटिंग को हटाया गया.