scorecardresearch
 

UP: बरेली कॉलेज में आए भगवा रंग के बैग, छात्रों ने किया हंगामा

बैग का रंग भगवा हो जाने पर छात्रों ने किया हंगामा, दी बैगों में आग लगाने की धमकी.

Advertisement
X
भगवा रंग के बैग
भगवा रंग के बैग

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उनकी कुर्सी-सोफा का रंग पहले सरकारी इमारतों पर चढ़ा, अब भगवा रंग बरेली के एक कॉलेज तक पहुंच गया है. यहां छात्रों को बांटने के लिए आए स्कूली बैगों का रंग भगवा किए जाने का मामला सामने आया है. बैगों का रंग देखकर छात्रों के एक गुट ने हंगामा किया और बैगों में आग लगाने की धमकी दी.

दरअसल, बरेली कॉलेज में इस बार सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को बांटने के लिए भगवा रंग के बैग आए हैं. भगवा बैग कॉलेज में आते ही उसका विरोध भी शुरू हो गया है. बरेली कॉलेज में रविवार को छात्रों के दो गुट पहुंचे और दोनों ने जमकर हंगामा किया.  दोनों गुटों ने प्राचार्य का घेराव किया.

राजस्थान सरकार का स्कूली बच्चों को भगवा गिफ्ट, बांटीं 2000 केसरिया साइकिलें

Advertisement

समाजवादी छात्र सभा ने भगवा रंग के बैग बांटे जाने का विरोध किया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भगवा बैग बांटे जाने का समर्थन किया. हंगामा बढ़ता देख कॉलेज में पुलिस को बुलाना पड़ गया, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही छात्रों का आक्रोश ज्यादा बढ़ गया. समाजवादी छात्र सभा की मांग है कि बैग का रंग बदला जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सभी बैगों में आग लगा देंगे.

स्पेशल रिपोर्ट: योगी राज में अंबेडकर का भगवा ड्रेसकोड!

बता दें, छात्र सभा का कहना है कि हर बार नीले रंग का बैग छात्रों को दिए जाते थे, लेकिन इस बार भगवा रंग का बैग दिए जा रहे है. बरेली कॉलेज के बीबीए, बीसीए, एमलिब, बीलिब और डिप्लोमा कोर्स समेत सभी सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को हर साल कॉलेज की तरफ से बैग दिया जाता है. अब तक नीले रंग का बैग छात्रों को दिया जाता था, लेकिन इस सत्र में बैग का रंग भगवा कर दिया गया है. जब इसकी भनक समाजवादी छात्र सभा को लगी तो छात्र सभा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

सरकारी फरमान तामील करने को विवश प्राचार्य अजय शर्मा ने कहा, "हर साल बच्चों को बैग दिए जाते हैं, इस बार भी बैग देने के लिए मंगाए गए हैं. केवल विरोध के लिए विरोध किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement