प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें मोदी हाईस्कूल से लेकर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे. मोदी ने पिछले साल भी बोर्ड परीक्षाओं और एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले बातचीत की थी. हालांकि इस बार खास बात ये है कि स्टूडेंट्स को मोदी से मुलाकात करने का मौका भी मिलेगा.
सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, कुछ चयनित उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर भी दिया जाएगा. यह कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा और इसका लाइव प्रसारण होगा. भारत सरकार की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, 'साल का वह समय फिर आ गया है जब हमारे कई युवा मित्र बोर्ड और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेंगे.'
A unique interaction where students, parents, teachers and PM @narendramodi come together to discuss exams, life and more... Get ready for #ParikshaPeCharcha2! Participate & Register on MyGov: https://t.co/l4woGhlta2 … #ParikshaPeCharcha pic.twitter.com/gZoZJGbXLD
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 8, 2019
इसके अनुसार, 'पिछले साल 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के विभिन्न छात्रों से चर्चा की थी. इस वर्ष 29 जनवरी को प्रधानमंत्री फिर से विभिन्न वर्गो के छात्रों, शिक्षकों और छात्रों के परिजनों से बात करेंगे.' इस दौरान लाइव कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्र मोदी से जुड़ेंगे.
अधिसूचना के अनुसार, 'चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री से पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछने की अनुमति होगी. इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को सरकार की वेबसाइट पर प्रतियोगिता में भाग लेना होगा.' मोदी ने छात्रों के साथ अपना पहला ऐसा संवाद पिछले साल फरवरी में किया था. तब उन्होंने छात्रों को परीक्षा के अवसाद से लड़ने में सहायक एक किताब 'एग्जाम वारियर' रिलीज की थी.