अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इस कड़ी में नई शुरुआत है इंस्टाग्राम. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ही इंस्टाग्राम ज्वाइन किया. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में आसियान समिट के वेन्यू की तस्वीर शेयर की और इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. गर्वनेंस का जरिया सोशल मीडिया: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'हेलो वर्ल्ड!! इंस्टाग्राम पर आना सुखद है. मेरी पहली तस्वीर...आसियान समिट से. @Nay Pyi Taw, http://instagram.com/p/vSUOhVM_wX/.'
मोदी के इस तस्वीर को पोस्ट करते ही करीब 700 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया.Hello World! Great being on Instagram. My first photo...this one from the ASEAN Summit. @ Nay Pyi Taw,… http://t.co/3JOFpddt5R
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2014