scorecardresearch
 

आईआईटी में बढ़ेंगी पीएचडी सीटें

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के 45वें दीक्षांत समारोह में निदेशक प्रो. आरके शिवगांवकर ने कहा कि संस्थान अगले वर्ष तक पीएचडी सीटों की संख्या में इजाफा करेगा.

Advertisement
X
IIT, Delhi
IIT, Delhi

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के 45वें दीक्षांत समारोह में निदेशक प्रो. आरके शिवगांवकर ने कहा कि संस्थान अगले वर्ष तक पीएचडी सीटों की संख्या में इजाफा करेगा.

आईआईटी दिल्ली को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन्नत भारत योजना के को-आर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं आइआइटी के चेयरमैन प्रो. विजय भटकर ने स्टूडेंट्स से कहा , 'आप उस दरवाजे पर खड़े हैं जहां चुनौतियों से भरा संसार शुरू होता है.' समारोह में 1842 स्टूडेंट्स को विभिन्न कोर्सेज में डिग्री प्रदान की गई. इनमें 178 स्टूडेंट्स को पीएचडी, 935 को पोस्ट ग्रेजुएशन और 729 को ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की गई.

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नोबल पुरस्कार विजेता जार्ज स्मूथ मौजूद थे, उन्होंने कहा , 'आईआईटी भारत का एक बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान है, जहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स देश-विदेश में अपना नाम कमा रहे हैं. स्टूडेंट्स जो डिग्री लेकर यहां से जाए उन्हें मानव समाज की भलाई के कार्य में इस्तेमाल करे, उनके द्वारा किए गए आविष्कार देश और दुनिया के हित के लिए हों. '

Advertisement
Advertisement