scorecardresearch
 

IIT मुंबई के प्री प्लेसमेंट ऑफर्स में 25 फीसदी बढ़ोतरी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मुंबई कैम्पस में इस साल  प्री प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) में 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
X
IIT Mumbai Building
IIT Mumbai Building

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मुंबई कैम्पस में इस बार प्री प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) में 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के भी इंटर्नशिप ऑफर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

IIT मुंबई को अभी तक 94 PPOs आ चुके हैं जबकि पिछले साल अक्टूबर में महज 75 ऑफर ही आए थे. IIT मुंबई के प्लेसमेंट इंचार्ज अविजीत चटर्जी ने कहा, 'इस साल पिछले साल के मुकाबले प्लेसमेंट बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं . एक इंडियन कंपनी ने स्‍टूडेंट्स को सलाना 20 लाख का ऑफर दिया था.'

प्लेसमेंट एडवाइजर बाबू विश्वनाथन ने कहा, 'PPOs का बढ़ना एक अच्छा संकेत है, लेकिन दिसंबर के अंत तक ही यह पता चल पाएगा कि PPOs में से कितनी कंपनी फाइनल रिक्रुटमेंट के लिए आती हैं.'

पहली बार IIT मद्रास ने अपना अलग इंटर्नशिप सेल बनाया है. अभी तक मद्रास को 60 PPOs आए हैं. वहीं, IIT रुड़की को 52 PPOs आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement