क्या आपको चॉकलेट पसंद हैं? आपके पास अब इसका आनंद भोगने की एक दमदार वजह भी है, क्योंकि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी को चॉकलेट में पीएचडी करने वाले एक शोधकर्ता की जरूरत है. जी, जनाब! आपने बिल्कुल सही सुना. इस अभ्यर्थी को विश्व का पहला 'चॉकलेट चिकित्सक' बनने के लिए साढ़े तीन साल के पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला लेना होगा.
गर्मियों में चॉकलेट को सॉलिड कैसे रखा जाए को लेकर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एक शोध करना चाहता है जिसके लिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने यह विज्ञापन जारी किया है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि यह पाठ्यक्रम कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग का हिस्सा है.
यह पाठ्यक्रम जनवरी, 2015 में शुरू होगा और इच्छुक अभ्यर्थी 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
रिपोर्टों में कहा गया कि फिलहाल यह पाठ्यक्रम केवल यूरोपीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर कम से कम चार साल अध्ययन किया हो.