अगर आपका सपना डिफेंस में जाने का है तो तैयार हो जाएं. इंडियन मिलिटरी एकेडमी - देहरादून, नेवल एकेडमी- इझिमाला और एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर को सीडीएस एग्जाम होगा.
इस प्रवेश परीक्षा के जरिए चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स में भी एडमिशन पाया जा सकता है. एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 18 अगस्त तक एप्लाई कर सकते हैं.
यहां कुल 464 सीटें हैं, जिनमें इंडियन मिलिटरी की 200, नेवल एकेडमी की 45 और एयरफोर्स एकेडमी की 45 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा ऑफिसर्स ट्रेनिंग के शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स में कुल 187 सीटें हैं.
योग्यता : इंडियन मिलिटरी एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री अनिवार्य है. नेवल एकेडमी के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ बीएससी या इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री और एयरफोर्स एकेडमी के लिए 10+ 2 में मैथ्स और फिजिक्स विषय के साथ पास होना जरूरी है.
फीस: चयनित सभी विद्याथिर्यों के रहने- खाने, ट्रेनिंग ,पढ़ाई और मेडिकल संबंधी खर्चा सरकार उठाती है. बाकी के खर्चों के लिए स्टूडेंट्स को एक मामूली राशि देनी होती है. इसके अलावा ट्रेनिंग में सभी स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपये महीने का स्टाईपेंड मिलता है.
परीक्षा के नतीजे के आधार पर स्टूडेंट्स को इंटरव्यू और साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. दो स्टेज में होने वाली इस परीक्षा में पहली स्टेज क्लीयर करने पर ही स्टूडेंट्स दूसरी स्टेज में शामिल हो सकेंगे. दोनों स्टेज क्वालिफाई करने और कोर्स समाप्त होने पर स्टूडेंट्स को अलग- अलग ब्रांच में सेना की नौकरी मिलेगी.