अगर आपकी रुचि ट्रेडिशनल कोर्स से हटकर कुछ करने में है और अगर आप लॉ फील्ड में जाना चाह रहे हैं तो पैरा लीगल कोर्स आपके करियर के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. पैरा लीगल उसे कहते हैं जो जज या वकील को केस से जुड़ी लॉ संबंधी जानकारी देता है. यह एक चैलेंजिंग करियर है. इस फील्ड में आने के लिए कानून की गहरी जानकारी और तेज-तर्रार समझ होनी जरूरी है. भविष्य में इसमें रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं.
पैरा लीगल की जिम्मेवारियां
पैरा लीगल को ज्यादातर लॉ फर्मों में काम करना होता है. वे एक वकील के द्वारा गाइड किए जाते हैं. इस फील्ड में रिसर्च और पेपरवर्क से जुड़ा काम करना पड़ता है. किसी भी केस के लिए जानकारी जुटाना और क्लाइंट से बात करना भी पैरा लीगल का ही काम होता है.
कैसे करें पैरा लीगल की डिग्री हासिल?
वन इयर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा: सर्टिफिकेट प्रोग्राम को करने में करीब एक या दो साल का समय लग सकता है.
एसोसिएट डिग्री: इस डिग्री को भी पाने में दो साल का समय लगता है.
बैचलर डिग्री: यह प्रोग्राम चार वर्षीय स्नातक कराने वाले कॉलेजों में चलाए जाते हैं
मास्टर डिग्री: कुछ यूनिवर्सिटी लीगल स्टडी के तौर पर मास्टर डिग्री भी चलाते हैं.
ऑनलाइन पैरा लीगल प्रोग्राम: इस कोर्स में अब ऑनलाइन कोर्स भी करवाए जा रहे हैं.
कहां से करें यह कोर्स?
इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट
इंडियन अकेडमी ऑफ लॉ एंड मैनेजमेंट
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी
कहां मिलेगा रोजगार?
एक पैरा लीगल को कई क्षेत्रों में जॉब मिलने की संभावना रहती है. लॉ फर्म, सरकारी एजेंसी और इंश्यूरेंस कंपनियों में पारा लीगल लोगों को नौकरी मिलती है, जहां उन्हें बेहतर सैलरी भी दी जाती है. अगर आप चाहें तो पैरा लीगल का कोर्स करने के बाद फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं.