इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन के एक अनुमान के मुताबिक 2015 तक दुनिया भर में 70 लाख क्लाउड से जुड़ी आईटी जॉब्स की भरमार होगी, क्योंकि अधिकतर आईटी कंपनियां अपना बिजनेस क्लाउड में शिफ्ट कर रही हैं. भारत में भी इस मार्केट का अच्छा बिजनेस है.
क्लाउड कंप्यूटिंग तेजी से बढ़ती हुई ग्लोबल सर्विस इंडस्ट्री है. National College of Ireland के हेड Horacio Gonzalez-Velez, Dublin का कहना है कि इस क्षेत्र में करियर की काफी संभावनाएं है, कई जगहों पर क्लाउड कंप्यूटिंग से रिलेटिड पोस्ट खाली पड़ी हैं. स्किल्ड लोगों की अभी भी कमी है. यही वजह है कि नेशनल कॉलेज ऑफ आयरलैंड एमएससी इन क्लाउड कंप्यूटिंग का कोर्स ऑफर कर रहा है.
क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग?
कोई प्रोडक्ट नहीं बल्कि कंप्यूटिंग डिलिवरी सर्विस है, जिसमें हम रिसोर्सेज, सॉफ्टवेयर और सूचनाएं शेयर करते हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि क्लाउड कंप्यूटिंग कस्टमर्स अपनी जरूरत के अनुसार सर्विस देने वाली पार्टी के कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर सकता है. सर्विस प्रोवाइडर्स के रिसोर्सेज का आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक तरह से आप कंप्यूटर में बिना कोई एक्सट्रा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डालकर अपनी जरूरत के मुताबिक अच्छे और महंगे इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर सकते हैं. क्लाउड कंप्यूटिंग का कॉन्सेप्ट इंटरनेट पर आधारित है. क्लाउड कंप्यूटिंग का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे लागत में काफी कमी आती है. आप किसी सर्वर से अपने चुनिंदा प्रोग्राम्स को एक्सेस कर सकते हैं. उनके मेंटेनेंस का खर्च भी आपको नहीं उठाना पड़ता. इसके लिए महीने में आपसे चार्ज लिया जाता है. गूगल, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट कुछ प्रमुख क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर्स हैं.
Gonzalez-Velez, का कहना है कि क्लाउड की तरफ बढ़ रहीं कंपनियां न सिर्फ सहीं इंफ्रास्ट्रक्टर देखती हैं बल्कि उन्हें इस क्षेत्र के अच्छे जानकारों की भी जरूरत पड़ती है. इसका मतलब है कि जिन लोगों ने बिजनेस डेवल्पमेंट, आर्किटेक्ट, क्लाउड कैपेसिटी प्लानर्स, क्लाउड सर्विस मैनेजर्स में फोकस किया है, उनके लिए इस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है.
इसके लिए कैंडीडेट में पर्फेक्ट आईटी स्क्लिस के साथ-साथ हर समस्या को हल करने जैसा दिमाग भी होना चाहिए. इसके अलावा नए चीजों को जानने और समस्या के समाधान के लिए उसे कंप्यूटर साइंस के हर पहलू की गहराई से जानकारी होना बेहद जरूरी है. NCI के MSc के प्रोग्राम में कैंडीडेट को इसी आधार पर एडमिशन मिलता है. NCI 2012 से अब तक 100 लोगों को प्रशिक्षण दे चुका है. अधिक जानकारी के लिए आप www.ncirl.ie पर लॉग इन कर सकते हैं.
कौन-कौन से टेक्निकल स्किल्स है डिमांड में
(1) रिसोर्सेज मैनेजमेंट और मॉनटरिंग
(2) डाटा एनलिटिक
(3) डिवाइस मोबिलीटी
(4) यूजर्स इंटरफेस, एक्सीपीरियंस
(5) मल्टी आर्किटेक्चर एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग
(6) वर्चूअलाइजेशन
(7) पैरलेल प्रोग्रामिंग
इन प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखने से मिलेगी जॉब
(1) Java
(2) C
(2) C++
(4) Python
(5) C#
(6) Javascript
(7) PHP
(8) SQL
(9) Ruby
(10) HTML