अपने रेज्युमे को कुछ वजनदार बनाने के लिए दिलचस्प कोर्सेज की तलाश में हैं तो इन विकल्पों को जरूर अपनाइए. बता रही हैं अमृता मेनन
रिवोल्यूशन जीएनआइआइटी
एनआइआइटी ने हाल ही में एक नया प्रोग्राम ‘‘रिवोल्यूशन जीएनआइआइटी’’ लॉन्च किया है. इसका मकसद 12वीं पास और कॉलेज के स्टुडेंट्स के लिए करियर के मौकों को बेहतर बनाना है. इस प्रोग्राम में बैंकिंग ऐंड फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग ऐंड सोशल मीडिया, क्लाउड ऐंड मोबाइल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, बिग डाटा ऐंड बिजनेस एनालिटिक्स, ई-कामॅर्स ऐंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और क्लाउड कंप्यूटिंग ऐंड आइटी मैनेजमेंट जैसे कई तरह के नए दौर के कोर्स कराए जाते हैं.
इस अनोखे प्रोग्राम के तहत स्टुडेंट्स नए दौर के करियर चुन सकते हैं और प्रक्रिया काफी लचीली रखी गई है. ये प्रोग्राम नॉलेज इकोनॉमी की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
ये प्रोग्राम इंडस्ट्री के लिए जरूरी योग्यता को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं और कम्युनिकेशन तथा प्रोफेशनल स्किल्स के साथ सालभर की प्रोफेशनल प्रैक्टिस के जरिए पूरी तरह प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस दिया जाता है. आप इन कोर्सेज को अपने ग्रेजुएशन के साथ-साथ कर सकते हैं और खुद को डाटा एनालिस्ट, रिटेल बैंकिंग प्रोफेशनल्स, ई-बिजनेस ऑपरेशंस एग्जीक्यूटिव, ई-कॉमर्स स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट और क्लाउड एप्लिकेशन डेवलपर जैसे तमाम नए जॉब प्रोफाइल के लिए तैयार कर सकते हैं.
जीएनआइआइटी के तहत विभिन्न कोर्स जैसे जीएनआइआइटी इन बिग डाटा ऐंड बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम स्टुडेंटस को नए दौर की नई टेक्नोलॉजी से जुड़े स्किल्स हासिल करने के लिए तैयार किए गए हैं. बैंकिंग और फाइनेंस में जीएनआइआइटी अंडरग्रेजुएट्स को बीएफएसआइ (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और इन्वेस्टमेंट) सेक्टर के लिए तैयार करता है.
एडमिशन की प्रक्रिया और योग्यता
आवेदक 12वीं की परीक्षा में बैठा हो या पास की हो.
आवेदक के लिए
10वीं में कम-से-कम 60 प्रतिशत या 12वीं में 55 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है.
आवेदक को बोलचाल की अंग्रेजी और कम्युनिकेशन स्किल आने चाहिए.
जीएनआइआइटी प्रोग्राम के आवेदक को ऑनलाइन इंग्लिश इवेलुएशन टेस्ट देना होगा.
कोर्स की अवधि
तीन साल, फुलटाइम, अंडरग्रेजुएट डिग्री.
कोर्स फीस
1,43,259 रु.
एमडीआइ गुडग़ांव में एनर्जी मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एमडीआइ) भारत में आइआइएम इंस्टीट्यूट्स से भी पहले एसोसिएशन ऑफ एमबीए (एएमबीए) का ब्रिटेन से एक्रेडिटेशन हासिल करने वाला पहला इंस्टीट्यूट है. एमडीआइ भारत में साउथ एशियन क्वालिटी एश्योरेंस सिस्टम (एसएक्यूएस) हासिल करने वाला भी पहला इंस्टीट्यूट है. एनर्जी मैनेजमेंट एमडीआइ का खास कोर्स है. यह इंडस्ट्री फोकस प्रोग्राम है जिसका मकसद एनर्जी और पावर सेक्टर में मैनेजमेंट चुनौतियों से निबटने के लिए हुनरमंद प्रोफेशनल तैयार करना है.
एनर्जी मैनेजमेंट प्रोग्राम एमडीआइ का एनर्जी सेक्टर के लिए पहला प्रोग्राम भी है जिसे 2011 में एएमबीए का एक्रेडिटेशन हासिल है. एमडीआइ एनर्जी सेक्टर के प्रोफेशनल तैयार करने में अगुआ है. एनर्जी मैनेजमेंट प्रोग्राम में सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि तेल और गैस, कोयला और कार्बन मार्केट और एनर्जी एफिशिएंसी जैसे तमाम विषय शामिल हैं. इस प्रोग्राम का मकसद इस इंडस्ट्री की ओर आला दिमागों का रुझान पैदा करना और उन्हें एनर्जी मैनेजमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार करना है.
प्रोग्राम का मकसद एनर्जी मैनेजमेंट के ह्नेत्र में इंडस्ट्री के सक्रिय सहयोग से रिसर्च को प्रोत्साहित करना और इस क्षेत्र में रिसर्च कर रहे इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट्स से टाइ-अप करना भी है.
कैसे करें आवेदन
कैट के अंकों के आधार पर इंटरव्यू के बाद दाखिले के लिए चयन. सेल्फ स्पॉन्सर उम्मीदवारों को कैट में बैठना होगा जबकि किसी कंपनी के स्पॉन्सर उम्मीदवारों को एमडीआइ के एडमिशन टेस्ट में बैठना होगा.
योग्यता
उम्मीदवार के 10वीं और 12वीं दोनों में 50 प्रतिशत अंक या सीजीपीए के समकक्ष होना चाहिए.
उम्मीदवार को किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ न्यूनतम तीन साल की ग्रेजुएट डिग्री पूरी करनी चाहिए.
यह डिग्री केंद्रीय या राज्य कानून के तहत बनी किसी यूनिवर्सिटी या संसद के कानून से स्थापित किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट या यूजीसी कानून 1956 की धारा 3 के तहत डीम्ड यूनिवर्सिटी या केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए.
31 दिसंबर, 2013 तक डिग्री लेने के बाद न्यूनतम पांच साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए.
इसके अलावा आवेदक केंद्रीय या राज्य सेवा के क्लास वन अधिकारी या बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन समेत किसी सार्वजनिक उपक्रम का क्लास वन अधिकारी या किसी निजी क्षेत्र की कंपनी का अधिकारी होना चाहिए जिसने बड़ी प्रबंधकीय जिम्मेदारियां निभाई हों.
कोर्स की अवधि 15 महीने, पार्ट-टाइम
कोर्स फीस 11.5 लाख रु.
पर्ल एकेडमी दिल्ली में फैशन मीडिया मेकअप
मेकअप इंडस्ट्री में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है. आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी ट्रेनिंग कितनी अच्छी है और आप बेस्ट स्टैंडर्ड हासिल करने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं. चाहे एडवर्टाइजिंग, टेलीविजन, सिनेमा, इवेंट या फैशन का प्रमोशन हो, ये सभी इस तरह के काम हैं जिसमें आपका रूप-रंग और व्यक्तित्व मायने रखता है. मीडिया मेकअप इंडस्ट्री शूटिंग और इवेंट के समय आपके हेयरस्टाइल, मेकअप, कॉस्मेटिक और स्किन केयर आदि का ध्यान रखता है.
फैशन मीडिया मेकअप (एफएमएम) एक साल का डिप्लोमा कोर्स है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड को निर्धारित किया गया है और इसे लंदन कॉलेज ऑफ फैशन (एलसीएफ) के सहयोग से तैयार किया गया है. एलसीएफ पूरी दुनिया में ब्यूटी और फैशन की शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी कॉलेज माना जाता है. इस कोर्स का उद्देश्य उन स्टुडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देना है, जो प्रोफेशनल मेकअप की कला में गंभीरता से अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसमें स्टुडेंट्स को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल शिक्षा भी दी जाती है.
यह कोर्स स्टुडेंट्स को मेकअप और हेयर-स्टाइल की तकनीकों की जानकारी देता है. साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वे मेकअप के क्षेत्र में किसी भी तरह की चुनौती का सामना कर सकें. इस प्रोग्राम में तीन सत्र हैं और हर सत्र 13 हफ्ते का होता है. इस अवधि में स्टुडेंट्स को मेकअप, हेयर-स्टाइल, हेयर डिजाइन और मेकअप के स्पेशल इफेक्ट्स के अलावा विजुअल स्टडीज और आइटी की जानकारी दी जाती है. पूरे प्रोग्राम के दौरान स्टुडेंट्स का लगातार मूल्यांकन होता है. इसके लिए उन्हें असाइनमेंट और प्रजेंटेशन दिए जाते हैं ताकि वे वास्तविक चुनौतियों से रू-ब-रू हो सकें. यहां अत्याधुनिक एसी स्टुडियो है. आइटी और लाइब्रेरी की भी सुविधा है, ताकि वे अपनी जानकारी को और भी समृद्ध बना सकें. इस कोर्स में मेकअप इंडस्ट्री के बेहतरीन अध्यापक नियुक्त किए गए हैं, जो स्टुडेंट्स को मेकअप, हेयर-स्टाइल और हेयर डिजाइनिंग के बारे में जानकारी देते हैं.
आवेदन कैसे करें इस कोर्स के लिए एडमिशन इंटरव्यू पर आधारित है, इसमें स्टुडेंट की योग्यता और प्रतिबद्धता का आकलन किया जाता है.
स्टडी सेंटर नोएडा, दिल्ली
योग्यता किसी भी विषय में ग्रेजुएट
कोर्स की फीस फैशन और मीडिया मेकअप कोर्स की फीस 95,000 रु. है, जिसे दो किस्तों में दिया जा सकता है.
समाजशास्त्र विभाग, स्किडमोर
समाजशास्त्र में हमारे सामाजिक माहौल के हरेक पहलू का बारीकी से अध्ययन किया जाता है, जिसमें छोटे समूहों के आपसी संबंधों से लेकर अपराध और भटकाव, प्रजाति और लैंगिक संबंधों से लेकर प्रेम और तलाक, धर्म की भूमिका से लेकर पारिस्थितिक न्याय आदि शामिल हैं. समाजशास्त्र किसी ग्रेजुएट स्टुडेंट की इस योग्यता का आकलन करता है कि वह इन विषयों पर स्वतंत्र रूप से कितनी जानकारी जुटा पाता है, उनका विश्लेषण करता है और उनकी व्याख्या के लिए अपनी थ्योरी का इस्तेमाल करता है. समाजशास्त्र छात्रों और अन्य लोगों के जीवन के प्रभावित करने वाली सामाजिक ताकतों के बारे में छात्र की समझ को गहरा बनाता है. समाजशास्त्र के ग्रेजुएट्स ने कानून, जन स्वास्थ्य, व्यापार, अध्यापन, सरकारी एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों में अच्छा करियर बनाया है. बहुत से छात्रों ने देश में समाजशास्त्र के कुछ बेहतरीन विभागों से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है या कानून, क्रिमिनल जस्टिस, जन स्वास्थ्य, नॄसग, सोशल वर्क और एजुकेशन में एडवांस डिग्रियां हासिल की हैं.
कोर्स की अवधि
एक महीना (गर्मियों का कोर्स)
कोर्स की फीस
42,000 रु.