scorecardresearch
 

हिंदू ठग हैं, मुस्लिमों को मारा, बंटवारा कराया: पाक टेक्‍स्‍टबुक्‍स

पाकिस्‍तान में हिस्‍टरी की सरकारी टेक्‍स्‍टबुक में लिखा है कि हिंदू ठग हैं. उन्‍होंने ही मुस्लिमों को मारा और बंटवारा कराया.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

पाकिस्‍तान में 10वीं की इतिहास टेक्‍स्‍टबुक में लिखा है कि हिंदू ही 1947 बंटवारे के लिए जिम्‍मेदार थे. यही नहीं, पाकिस्‍तान में विभिन्‍न कक्षाओं में इसी तरह के तथ्‍य पढ़ाए जा रहे हैं.

क्‍या लिखा है पाकिस्‍तान की किताबों में

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में सरकार से एप्रूव कक्षा 5 की हिस्‍टरी की किताब में हिंदुओं को 'ठग' बताया गया है, जिन्‍होंने 'मुस्लिमों की हत्‍या की', उनकी प्रॉपर्टी लूटी और उन्‍हें भारत से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया. यही नहीं, वहां के छात्र भी यही कहते हैं, 'उन्‍होंने हम पर नजर डाली इसलिए हमें पाकिस्‍तान बनाना पड़ा'.

गुजरातः हिंदी की किताब में ईसा मसीह को बताया हैवान

क्‍या पढ़ रहे हैं भारतीय बच्‍चे

इसके ठीक उलट भारतीय बच्‍चे इतिहास में ये पढ़ते हैं कि किस तरह महात्‍मा गांधी के प्रयासों से हमें आजादी मिली.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement