scorecardresearch
 

दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में शुरू हुआ 'इंटर स्कूल हिंदी वाद विवाद' प्रतियोगिता का आयोजन

वसंत वैली स्कूल, दिल्ली में इंटर स्कूल हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है. जानें- क्या है खास...

Advertisement
X
वसंत वैली स्कूल, दिल्ली
वसंत वैली स्कूल, दिल्ली

किसी ने भारतीय समाज में महिलाओं के स्थान को लेकर अपना पक्ष रखा, तो किसी ने तकनीक के सकारात्मक प्रयोग और उसके दुष्प्रभाव को लेकर तर्क किया, कोई ज़िन्दगी में हार और जीत के मायने समझाने में कामयाब रहा तो कोई मात्र भाषा के महत्व को.

राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित लोकप्रिय वसंत वैली स्कूल की ये सुबह खास थी. कारण था स्कूल में आयोजित होने वाली "आजतक हिंदी इंटरस्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता". हर साल वसंत वैली स्कूल हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है और इस साल भी बड़े ही धूम धाम से इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया.

जानें- कैसा था वसंत वैली स्कूल का CBSE रिजल्ट

इस प्रतियोगिता में राजधानी के 20 स्कूल बढ़-चढ़ कर हिस्सा लड़ रहे हैं. बता दें, ये वाद विवाद प्रतियोगिता दो तक चलेगी. आज इस प्रतियोगिता का आज पहला दिन था. राजधानी के स्कूलों में अंग्रेज़ी इन दिनों बोल चाल का मुख्य साधन है, ऐसे में दिल्ली के वसंत वैली स्कूल ने देश की मातृ भाषा हिंदी के महत्व समझाने के लिए इस अनोखी प्रतियोगिता की पहल की है. जिसका मुख्य उदेश्य 'हिंदी' को राजधानी के स्कूलों में बोलचाल की भाषा के रूप में आगे बढ़ना है.

Advertisement

गुरुग्राम के सनसिटी स्कूल से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची रिया का कहना है "मैं वसंत वैली स्कूल का धन्यवाद देना चाहूंगी जिसने हमे ये मंच दिया है जहां हम अपनी मातृ भाषा मे अपने विचारों को मजबूती से रख सकते है".

दिल्ली: वसंत वैली स्कूल में 12वीं का रिजल्ट सौ फीसदी, लड़कियां फिर रहीं अव्वल

बता दें, इस प्रतियोगिता को दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग अलग डिपार्टमेंट से आए छात्रों ने जज किया और हिंदी के प्रति स्कूली बच्चों के उत्साह की सराहना की. वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता के जज अभिषेक तिवारी ने कहा- 'यहां जब मैं आ रहा था तो मुझे लगा था कि इतना बड़ा स्कूल है यहां तो बच्चे सोचते भी अंग्रेजी में होंगे, पर यहां आकर मैं हैरान हूं ये देख कर की इतनी कम उम्र में ये छात्र इतनी अच्छी हिंदी बोलते हैं इतना मजबूत पक्ष रख सकते हैं, खुशी हुई ये देख कर की हमारी मातृ भाषा आज भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में महत्वपूर्ण है''.

 

Advertisement
Advertisement