इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP) में सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद खाली सीटों पर सप्लीमेंट्री ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईपी में करीब छह हजार से ज्यादा सीटों पर 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग होगी.
आईपीयू को 21 अक्टूबर तक ही अपनी खाली सीटों को भरना होगा. जिन स्टूडेंट्स ने कॉलेज के अन्य कोर्सेज मे दाखिला ले लिया था, वे काउंसलिंग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
20 अक्टूबर को ऑनलाइन काउंसलिंग के रिजल्ट आएंगे और 21 अक्टूबर तक एडमिशन होंगें. 22 अक्टूबर से क्लासेज शुरू कर दी जाएंगी.
स्टूडेंट्स को कुल 9 कोर्सेज में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा. इन कोर्सेज में बीबीए, बीजेएमसी, बीए-बीबीए एलएलबी, लेटरल एंट्री बीटेक, बीसीए, बीटेक, एमबीए, एमसीए शामिल है. बीएड कोर्स के लिए स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं. कोर्ट ने बीएड कोर्स के दाखिले पर रोक लगा दी है.