इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP यूनिवर्सिटी) में इस साल स्टूडेंट्स को एडमिशन पाने का एक और मौका मिलेगा. खाली सीटों के लिए एक और राउंड काउंसलिंग होगी. यूनिवर्सिटी की 6 हजार खाली सीटों का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था.
कोर्ट इस मामले में अंतिम फैसला गुरुवार को सुना सकता है. कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट करते हुए कहा कि खाली सीटों पर उन स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका मिलेगा जिन्होंने IP के किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं लिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग प्रोसेसे जल्द ही शुरू होगी.
इस खबर से उन स्टूडेंट्स को राहत मिली है जिनका एडमिशन अभी तक नहीं हो पाया है. IP यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए स्पेशल नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें करीब 6700 स्टूडेंट्स ने एप्लाई किया था. इन स्टूडेंट्स में ज्यादातर वे स्टूडेंट्स थे जो पहले ही आईपी के किसी न किसी इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे थे.
यूनिवर्सिटी ने नए स्टूडेंट्स के लिए नया अकैडमिक कैलेंडर भी बनाया है ताकि स्टूडेंट्स का कोर्स समय से पूरा हो सके. यूनिवर्सिटी ने कोर्ट में बताया है कि स्टूडेंट्स के हितों का ध्यान रखते हुए क्लासेज की संख्या बढ़ाई जाएंगी.