हाल ही में पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री ने पांच नए आईआईएम खोलने का
प्रस्ताव रखा था, जिसमें हिमाचल प्रदेश में यह प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई
है. राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की हाल ही में की गई एक घोषणा के
अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यह नया आईआईएम स्थापित किया
जाएगा. यह संस्थान जिले के नाहन निर्वाचन क्षेत्र में धौलाकुआं पर खुलेगा.
नए आईआईएम की मांग राज्य के बड़े जिला क्षेत्र- शिमला, बिलासपुर और कुल्लू में की जा रही थी, लेकिन सभी अटकलों को शांत करते हुए मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य का सबसे पिछड़ा जिला सिरमौर चुना.
आईआईएम के अलावा राज्य में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जाएगा. यह कॉलेज शिमला जिले के कोटला में स्थापित किया जाएगा.
आपको बता दें 10 जुलाई को वित्त मंत्री ने आम बजट 2014 संसद में पेश किया था, जिसमें उन्होंने पांच नए आईआईएम खोले जाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. यह पांच नए आईआईएम हिमाचल प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और ओडिशा में खुलेंगे.