National Girl Child Day: आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंगिक समानता बढ़ाने और समाज में लड़कियों को भी लड़कों के बराबर अवसर सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आइए बालिकाओं के शिक्षित करना और उनका सही पोषण की प्रतिज्ञा लें.
आपको बता दें, सरकार शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने और कम उम्र में महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए 'बेटी पढाओ बेटी बचाओ' अभियान के अलाव, विभिन्न योजनाओं के तहत कई स्कॉलरशिप भी प्रदान करती है. जिसके बारे में ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं नहीं जानती हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन स्कॉलरशिप पर जो सरकार की ओर से लड़्कियों और महिलाओं को दी जाती है.
On this #NationalGirlChildDay , Let us pledge to celebrate, educate & nurture the Girl Child.#BetiBachaoBetiPadhao #SamagraShiksha #Shagun #NationalGirlChildDay pic.twitter.com/u5E17bvQRW
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) January 24, 2019
प्रगति स्कॉलरशिप
प्रगति छात्रवृत्ति के तहत, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) हर साल 4000 स्कॉलरशिप प्रदान करता है. ये स्कॉलरशिप उन घरों की लड़कियों के लिए हैं जिनकी प्रतिवर्ष आय 6 लाख रुपये है.
स्कॉलरशिप: इसमें लड़कियों की पूरे साल की ट्यूशन फीस या 30000 हजार रुपये और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान 10 महीने तक 2000 हजार रुपये दिए जाते हैं.
कैसे करें आवेदन: जो इस स्कॉलरशिप लाभ उठाना चाहते हैं उन्होंने AICTE अप्रूव कॉलेज में अपनी योग्यता के आधार पर एडमिशन लिया हो. बता दें, एक परिवार से केवल एक छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार AICTE की आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org पर आवेदन कर सकते हैं.
स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) ने सोशल साइंस में रिसर्च के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. इस स्कॉलरशिप का नाम स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड फॉर रिसर्च इन सोशल साइंसेज है. बता दें, यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए है जो किसी यूनिवर्सिटी से सोशल साइंस में पीएचडी का 5 साल का रेगुलर कोर्स कर रही हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्रा आवेदन कर सकती हैं जो अपने घर में अपने मां-बाप की इकलौती बेटी, जु़ड़वा बहनें या फिर ट्रांसजेंडर हो.
स्कॉलरशिप: इसमें पीएचडी के शुरुआती दो साल के लिए 25,000 रुपये प्रति माह की फेलोशिप दी जाती है. बाकी पीएचडी कार्यकाल के लिए प्रति महीने 28,000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं इसके अलावा पहले दो साल के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये और बाकी बचे सालों के लिए 20,500 रुपये की आकस्मिकता (contingency) प्रदान की जाती है.
किन्हें मिलेगी ये स्कॉलरशिप: ये स्कॉलरशिप उन्हें दी जाएगी जिन्होंने पीएचडी प्रोग्राम में हिस्सा लिया हो. छात्राओं की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है.
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार स्कॉलरशिप के लिए ugc.ac.in/svsgc/ पर आवेदन कर सकते हैं.