scorecardresearch
 

'गूगल ब्वॉय' से करेंगे जनरल नॉलेज के सवाल तो तुरंत मिलेगा जवाब

जिन सवालों पर बड़े-बड़ों की हालत खराब हो जाती है, उसका जवाब मेरठ का रहने वाला पांच साल का अनमोल स्वामी बड़ी आसानी से दे जाता है.

Advertisement
X
Anmol Swami
Anmol Swami

जिन सवालों पर बड़े-बड़ों की हालत खराब हो जाती है, उसका जवाब मेरठ का रहने वाला पांच साल का अनमोल स्वामी बड़ी आसानी से दे जाता है.  अगर आप उसे वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम पूछेंगे तो वह आपको देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम से लेकर नरेंद्र मोदी तक का नाम बता देगा.

अनमोल की इसी खासियत को देखते हुए लोगों ने उसे 'गूगल ब्वॉय' कहना शुरू कर दिया. मेरठ के गांधीनगर कॉलोनी में रहने वाले इस बच्चे को दुनिया के हर देश की राजधानी का नाम याद है. कभी इस बच्चे के माता-पिता इसके न बोलने के कारण परेशान हो गए थे. दरअसल, अनमोल तीन साल की उम्र तक कुछ भी बोलने में असमर्थ था. डॉक्टर ने अनमोल के माता-पिता को उसे स्कूल में दाखिला देने को कहा ताकि वह बच्चों के बीच रहकर वह कुछ सीख सके. जल्द ही स्कूल में अनमोल ने बोलना सीख लिया.

अनमोल की मां रचना स्वामी के मुताबिक, एक दिन जब वह अपनी बड़ी बेटी को जनरल नॉलेज के कुछ सवाल याद करवा रही थीं तो अनमोल भी उसे सुन रहा था. दूसरे दिन जब उन्होंने अपनी बेटी से वही सवाल पूछे तो छोटा अनमोल तपाक से उनके जवाब देने लगा. इस पर वह अनमोल की मेमोरी पावर से हैरत रह गईं. फरवरी 2014 में अनमोल को 'गूगल ब्वॉय' का टाइटल मेरठ के एक स्कूल ने दिया.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अनमोल को सम्मानित करने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement