scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के कर्मचारी नहीं कर पाएंगे गूगल ट्रांसलेशन का उपयोग

महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी अब सराकारी कामों के लिए गूगल ट्रांसलेशन का उपयोग नहीं कर सकेेंगे.

Advertisement
X
Google Translate
Google Translate

गूगल ट्रांसलेशन का उपयोग अब महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी ऑफिशियल कामों के लिए नहीं कर सकेंगे. सरकार ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवाद के लिए गूगल ट्रांसलेशन का प्रयोग न किया जाए.

दरअसल, 27 अगस्त 2015 को जारी सरकारी सर्कुलर को गूगल से ट्रांसलेट किया गया था, जिससे उसका अर्थ ही बदल गया था. इसके कारण सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. राज्य के इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्मेंट ने गवर्नेमेंट रिजॉल्यूशन (GR) जारी करते हुए गूगल ट्रांसलेशन www.translate.google.com का उपयोग नहीं करने को कहा है.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर और जीआर के लिए संबंधित व्यक्ति ही जिम्मेदार होगा. इसमें यह भी कहा गया है कि अनुवाद करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है और अपलोड करने से पहले सीनियर अधिकारियों से चेक करा लेना चाहिए.

Advertisement

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब गूगल ट्रांसलेशन की वजह से परेशानी हुई हो बल्कि यूपीएससी से लेकर कई तरह की परीक्षाओं के सवालों में की गई गलत गूगल ट्रांसलेशन की शिकायत दर्ज हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement