scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra SSC Class 10th Result 2025 Live: रिजल्ट घोषित, एक्टिव हुआ लिंक, यहां देखें अपने नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मई 2025, 1:15 PM IST

How To Check Maharashtra Board 10th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स दोपहर 1 बजे अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लाइव अपडेट्स समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Maharashtra Board 10th Result 2025 Live Updates Maharashtra Board 10th Result 2025 Live Updates

MSBSHSE SSC 10th Result 2025 Live Updates: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने  कक्षा 10वीं (SSC Exam Result) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स mahresult.nic.in sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Aajtak.in की वेबसाइट से भी रिजल्ट एक क्लिक में चेक किया जा सकते हैं. हर साल की तरह इस साल भी आजतक छात्रों के स्कोरकार्ड उपलब्ध कराएगा. एक क्लिक में स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

हालांकि, परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अब बोर्ड की ओर से लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है. रिजल्ट देखने का लिंक 1 बजे एक्टिव हो गया है और 1 बजे बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे देख पाएंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है.

Maharashtra Board 10th Result 2025 Direct Link
Step 1: आजतक की वेबसाइट https://www.aajtak.in/ पर जाएं. 
Step 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
Step 3: इसके बाद यहां महाराष्ट्र बोर्ड पर क्लिक करें.
Step 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन एसएससी रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
Step 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
Step 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कब और कहां देखें?

MSBSHSE ने इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी. पिछले वर्ष 2024 में बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया था. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करना होगा, जो कि उनके हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) पर दिया गया होता है.

मार्कशीट कैसे मिलेगी?

रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स ऑनलाइन पोर्टल से छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा मूल मार्कशीट (हार्ड कॉपी) कुछ दिनों बाद स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएगी. इसके लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूल से संपर्क करना होगा.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट:

  •  mahresult.nic.in
  •  sscresult.mkcl.org
  •  sscresult.mahahsscboard.in
  •  results.digilocker.gov.in
  • Aajtak.in
1:15 PM (7 महीने पहले)

अब देख सकते हैं रिजल्ट

Posted by :- Mohit

बोर्ड की ओर से अब रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिवेट हो गया है और स्टूडेंट्स आजतक की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

12:58 PM (7 महीने पहले)

खत्म होने वाला है इंतजार

Posted by :- Mohit

परीक्षार्थियों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. बोर्ड अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है और अब रिजल्ट देखने की बारी है. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर बने रहें, जहां कुछ ही मिनट में लिंक एक्टिवेट हो जाएगा. 

12:42 PM (7 महीने पहले)

कुछ ही देर में एक्टिव होगा लिंक

Posted by :- Mohit

आजतक की वेबसाइट पर कुछ ही देर में लिंक एक्टिव होने वाला है, जिसके बाद आप रोल नंबर देखकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

Maharashtra SSC Result CHECK HERE, Enter Here Roll Number

12:20 PM (7 महीने पहले)

कैसा रहा पास प्रतिशत?

Posted by :- Mohit

बोर्ड परीक्षा में इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 96.14 फीसदी रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.31 फीसदी रहा है.

Advertisement
12:18 PM (7 महीने पहले)

लड़कियों ने बाजी मारी

Posted by :- Mohit

महाराष्ट्र SSC में 94.10 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कियों का पास प्रतिशत 3.83 फीसदी ज्यादा रहा है. 

12:12 PM (7 महीने पहले)

कब देख पाएंगे रिजल्ट

Posted by :- Mohit

महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद अब इंतजार है रिजल्ट देखने के लिंक एक्टिव होने का. स्टूडेंट कुछ ही देर बार रिजल्ट देख पाएंगे और आजतक की वेबसाइट पर सीधे रिजल्ट देख सकते हैं. 

11:46 AM (7 महीने पहले)

परिणाम घोषित, एक बजे एक्टिव होगा लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने का लिंक 1 बजे एक्टिव होगा.

11:06 AM (7 महीने पहले)

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक, यहां एक क्लिक में दिखेगा स्कोर कार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

Maharashtra Board 10th Result 2025 Direct Link

11:02 AM (7 महीने पहले)

पिछले पांच सालों में ऐसा रहा है महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

2024: 95.81%

2023: 93.83%

2022: 96.94%

2021: 99.95%

2020: 95.3%

Advertisement
10:21 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board Result Date 2025: पहले कब-कब जारी हुआ है महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) रिजल्ट 2025 आज यानी कि 13, मई को जारी किया जा सकता है. पिछले साल एसएससी बोर्ड रिजल्ट 27 मई 2024 को जारी किया गया था. साल 2019 में 08 जून, 2020 में 29 जुलाई, 2021 में 16 जुलाई, 2022 में 17 जून और 2023 में 02 जून को महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट जारी किया गया था. 

10:19 AM (7 महीने पहले)

कहां-कहां चेक कर सकते हैं महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और https://mahresult.nic.in/ पर चेक किया जा सकता है. इसके अलावा aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

9:56 AM (7 महीने पहले)

महाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्ट 2025: रिजल्ट के बाद ऐसे करें अंक सत्यापन, फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी होने के बाद छात्र ग्रेडेड विषयों को छोड़कर बाकी किसी भी मुख्य विषय में अपने अंकों के सत्यापन, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

1. अंक सत्यापन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन:

  • छात्र 14 मई से 28 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन के साथ तय शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

  • ये प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

2. पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन:

  • पहले छात्र को अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करनी होगी.

  • इसके बाद, यदि किसी उत्तर पर आपत्ति हो, तो छात्र को उत्तर पुस्तिका मिलने के 5 कार्य दिवसों के भीतर संबंधित मंडल बोर्ड को पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

9:52 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board SSC 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए इतने प्रतिशत अंक जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र कक्षा 10 (एसएससी) में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे. हर विषय 100 अंकों का होता है, जिसमें थ्योरी 80 अंक और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट 20 अंक का होता है. पास होने के लिए 100 में से कम से कम 35 अंक चाहिए. यानी 80 अंकों की थ्योरी पेपर में कम से कम 28 अंक और प्रैक्टिकल में अलग से पास होना जरूरी है.

9:51 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 10th Result 2025: 1 बजे एक्टिव होगा रिजल्ट चेक करने का लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट लिंक एक्टिव किया जाएगा. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पास प्रतिशत, हर जिले का पास प्रतिशत,  लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत और अन्य डिटेल्स शेयर की जाएंगी. इसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक 1 बजे ही एक्टिव होगा.

Direct Link To Check Maharashtra Board 10th Result

 

Advertisement
9:44 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 10th Result: परिणाम डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकेगा

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके DigiLocker ऐप में या वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Step 2: 'प्रोफाइल' पेज पर जाएं और आधार नंबर लिंक करें, अगर आधार नंबर का उपयोग करके DigiLocker अकाउंट पहले से ही बनाया गया है, तो उसे फिर से सिंक करने की जरूरत नहीं है.
Step 3: बाएं साइडबार में 'पुल पार्टनर डॉक्यूमेंट्स' बटन पर क्लिक करें.
Step 4: अगली स्क्रीन पर दो ड्रॉपडाउन होंगे- पहले ड्रॉपडाउन में, 'महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन' चुनें.
Step 5: अगले ड्रॉपडाउन में, मार्कशीट SSC मार्कशीट/माइग्रेशन या पासिंग चुनें.
Step 6: अगली स्क्रीन पर महाराष्ट्र SSC परीक्षा का साल और रोल नंबर जैसी मांगी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
Step 7: 'दस्तावेज प्राप्त करें' पर क्लिक करने के बाद महाराष्ट्र SSC डिजिटल मार्कशीट/प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा.
Step 8: इन डॉक्यूमेंट्स को DigiLocker खाते में सहेजने के लिए Save to Locker बटन पर क्लिक क

9:42 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board Result 2025: 16 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

21 फरवरी, 2025 को शुरू हुई एसएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र भर से 16 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इस परीक्षा में 16,11,610 छात्र शामिल हुए, जिनमें 8,64,120 लड़के, 7,47,471 लड़कियां और 19 ट्रांसजेंडर विद्यार्थी शामिल थे यह परीक्षा मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, कोंकण में आयोजित की गई थी. इस वर्ष, राज्य सरकार के 'नकल-मुक्त-परीक्षा' अभियान के तहत परीक्षा के दौरान नकल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय किए गए थे.  

9:37 AM (7 महीने पहले)

Steps To Check Maharashtra Board 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'महाराष्ट्र बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

9:36 AM (7 महीने पहले)

Direct Link To Check Maharashtra Board 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in भी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स Aajtak.in पर जाकर भी एक क्लिक में अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स नीचे दिया हुआ डायरेक्ट लिंक सेव कर सकते हैं. 

Maharashtra Board 10th Result 2025 Direct Link, दोपहर 1 बजे यह लिंक एक्टिव हो जाएगा.

9:33 AM (7 महीने पहले)

Maharashtr Board Result: ऐसे चेक होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

जो छात्र एमएसबीएसएचएसई कक्षा 10 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने महाराष्ट्र कक्षा 10 हॉल टिकट पर उल्लिखित अपने रोल नंबर और माता के नाम का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी मार्कशीट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
9:32 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board SSC Result 2025: 11 बजे आएगा रिजल्ट, दोपहर 1 बजे एक्टिव होगा लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

MSBSHSE मंगलवार को सुबह 11 बजे परिणाम की मुख्य घोषणा करेगा, वहीं छात्र उसी दिन दोपहर 1 बजे से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. लिंक एक्टिव होने के बाग आप रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.insscresult.mkcl.org और  results.digilocker.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

9:31 AM (7 महीने पहले)

बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर बताई रिजल्ट की तारीख

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने सोमवार को इसकी घोषणा की. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

9:31 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 10th Result Today

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज यानी 13 मई को दोपहर 11 बजे SSC परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करेगा.

Advertisement
Advertisement