देश में कोरोना वायरस की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार से अधिक हो चुका है. इन्हीं सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्राइवेट स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अभिभावकों से कोई फीस नहीं वसूलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, "शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस भरने में सक्षम नहीं हैं, तो बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाएगा".
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे, मास्क पहनना. गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना
25 जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं.