scorecardresearch
 

चुनाव आयोग की अनोखी पहल, एडमिट कार्ड से की वोट की अपील

हरियाणा में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड के माध्यम से युवाओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस बार परीक्षा के एडमिट कार्ड का सहारा लिया है. चुनाव आयोग ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर वोटिंग को लेकर कुछ स्लोगन छापे हैं. इन स्लोगन में लोगों से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया गया है. हरियाणा बोर्ड की ओर से छापे गए करीब 7 लाख एडमिट कार्ड पर संदेश दिए गए हैं.

हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड और ओपन स्कूल की सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा के लिए 7,65,549 विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दिए गए हैं. इन एडमिट कार्ड पर लिखा गया है- 'लोकतंत्र के इम्तिहान की तैयारी, वोट बनाना पहली जिम्मेवारी'. हरियाणा के चीफ इलेक्ट्रॉल ऑफिसर राजीव रंजन ने कहा है कि यह संदेश फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोटर कार्ड बनवाने के लिए दिया गया है.

Advertisement

राजीव रंजन ने कहा है कि "हरियाणा ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां सबसे ज्यादा नए मतदाता बने हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राजीव रंजन 12 मई को हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान रंजन ने यह भी कहा कि राज्य में पहली बार मतदाता और राज्य कर्मचारियों को मतदाता बनने और उनके मतदान के अधिकार का उपयोग करने के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए पात्र नागरिक इस वर्ष 12 अप्रैल तक अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते हैं. रंजन ने अधिकारियों से कहा कि युवाओं को मतदान शुरू करने का संदेश सभी शैक्षणिक संस्थानों के परिसर में प्रदर्शित किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement