scorecardresearch
 

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली में फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना लाल बहादुर शास्त्री एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 1995 में की गई थी. मैनेजमेंट एजुकेशन में इस कॉलेज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह मैनेजमेंट और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रमुख संस्थानों में से एक है.

Advertisement
X
Lal Bahadur Shastri Institute of Management New Delhi
Lal Bahadur Shastri Institute of Management New Delhi

कॉलेज का नाम: लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली

कॉलेज का विवरण: लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना लाल बहादुर शास्त्री एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 1995 में की गई थी. मैनेजमेंट एजुकेशन में इस कॉलेज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह मैनेजमेंट और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रमुख संस्थानों में से एक है.

फैसिलिटी:लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
कंप्यूटर सेंटर
गेम्स
प्लेसमेंट
इंटरनेट

संपर्क: प्लॉट न.11/7, सेक्टर-11 (द्वारका मैट्रो के नजदीक), नई दिल्ली- 110075
ईमेल: info@lbsim.ac.in
वेबसाइट: www.lbsim.ac.in
फोन न: 011 - 2530 7700

इस इंस्‍टीट्यूट में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित डिप्लोमा कोर्स कराए जाते है:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट फाइनेंस
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स हैं.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 92 पर्सेंटाइल के साथ XAT या CAT (कैट) क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.

Advertisement

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह पार्ट टाइम कोर्स है, जिसमें 6 सेमेस्‍टर होते हैं.
अवधि: तीन साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और औद्योगिक (Industrial), वाणिज्यिक सेवा (Commercial Serivice), और सरकारी संगठन में दो साल का अनुभव जरूरी है.

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स हैं. कोर्स में आईटी, कॉर्पोरेट, संगठन, संचालन, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंशियल एकाउंटिंग, प्रबंधकीय अर्थशास्त्र, मार्केटिंग मैनेजमेंट से संबंधित सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 89 पर्सेंटाइल के साथ कैट (CAT) क्वालिफाई स्टूडेंट ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
फीस: 1,64,000
सीट: 180

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह 15 महीनों का फुल टाइम कोर्स है. कोर्स के दौरान तीन महीनों की फील्ड ट्रेनिंग कराई जाएगी.
अवधि: एक साल तीन महीना
योग्‍यता: एनसीआर(NCR) में पब्लिक/प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में काम करने वाले मैनेजर इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है. सीए, सीएस, इंजीनियर्स, आर्किटेक और डॉक्टरों को एडमिशन के लिए विशेष प्राथमिकता दी जाती है.

Advertisement
Advertisement