पंजाब के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीर के स्टूडेंट्स ने अनोखा ऐप तैयार किया है. इस ऐप में जम्मू-कश्मीर की बाढ़ से जुड़ी हर जानकारी एक जगह मिल जाएगी.
इस ऐप का नाम 'सेव कश्मीर' है और हाल ही में इसे पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री मदन मोहन मित्तल ने लॉन्च किया है. इस ऐप को आर्यन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 5 कश्मीरी छात्रों ने मिलकर बनाया है. इस ऐप में बाढ़ से जुड़ी, गुम हुए और मृत लोगोंसे जुड़ी और गवर्मेंट हेल्पलाइन, राहत कैंप की तमाम जानकारियां मौजूद हैं.
इन छात्रों का कहना है कि बाढ़ के दौरान कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं था जहां सारी जानकारी एक जगह मिल जाए. हम लोग भी अपने पैरेंट्स से बात नहीं कर पा रहे थे. इसलिए हमने इस तरह के ऐप को बनाने के बारे में सोचा. आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज के चैयरमैन अंशु कटारिया का कहना है कि इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी और ये आसानी से ऐक्सेस भी किया जा सकता है.