scorecardresearch
 

Karnataka SSLC Result 2025: नतीजे घोषित, karresults.nic.in पर देखें अपना रिजल्ट

Karnataka SSLC Result 2025, karresults.nic.in: KSEAB की ओर से SSLC परीक्षा के नतीजे जारी किए कर दिए गए हैं, जो परीक्षार्थी karresults.nic.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
X
KSEAB SSLC Result 2025 11.30 बजे जारी होने वाले हैं.
KSEAB SSLC Result 2025 11.30 बजे जारी होने वाले हैं.

KSEAB Karnataka SSLC 10th Result 2025 live Updates, karresults.nic.in: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) की ओर कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम (KSEAB SSLC Result 2025) जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड की ओर से शुक्रवार सुबह 11.30 बजे परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किए जाने थे और बोर्ड ने करीब 12.30 नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

बोर्ड ने SSLC परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया गया था. अब परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो गया है. इस परीक्षा में 8,96,447 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 4,61,563 छात्र और 4,34,884 छात्राएं शामिल हैं. 

Latest Update:

बेलगावी की गवर्नमेंट कम्पोजिट पीयू कॉलेज की छात्रा रूपा चनागौड़ा पाटिल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिले को गौरवान्वित किया है. वहीं, उत्तर कन्नड़ के गवर्नमेंट कम्पोजिट उर्दू हाई स्कूल की छात्रा शगुफ्ता अंजुम का नाम भी टॉपर में शामिल है.विजयपुरा के ऑक्सफोर्ड इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की छात्रा अखिला अहमद ने अपने शहर में पहला स्थान हासिल किया है. बेंगलुरु ग्रामीण के नीलगिरिश्वर विद्यानिकेतन हाई स्कूल की सी भावना ने भी टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.

Advertisement

अब बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, परीक्षा के रिजल्ट देखने के लिए 12.30 बजे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिए जाएगा, जिसमें रोल नंबर के जरिए रिजल्ट देखे जा सकेंगे.

कुछ ही देर में परीक्षा रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी, जिनमें परीक्षा के नतीजों की घोषणा होने वाली है.

बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.karnataka.gov.in, karresults.nic.in पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक एक्टिव होने वाला है, जिसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. KSEAB Karnataka SSLC 10th Result 2023 में बेंगलुरु की भूमिका राय, यशास गौड़ा, अनुपमा हिरेहोली, भिमानगौड़ा पाटिल आदि टॉपर रहे थे.


क्या है ग्रेड सिस्टम?

90% से ज्यादा के लिए A+ 

80–89% के लिए A

70–79% के लिए B+

60–69% के लिए B

50–59% के लिए C+

35–49% के लिए C
 

कैसे देखना होगा अपना रिजल्ट?

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं. होमपेज पर दिए गए SSLC कर्नाटक परिणाम लिंक पर क्लिक करें. अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसके साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर लें.

बता दें कि साल 2023 में, SSLC परीक्षा में 8,35,102 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 7,00,619 उत्तीर्ण हुए, जो 83.89 प्रतिशत रहा था.बता दें कि ये परीक्षा 2,818 केंद्रों पर आयोजित की गईं और आंसर शीटका सुचारू और समय पर मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए 240 मूल्यांकन केंद्रों पर 65,000 टीचर्स तैनात किए गए थे. इस वजह से तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement