जूही चावला फिल्म 'द हंड्रेड फुट जर्नी' के जरिए हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में वह अपने मौजूदा उम्र से 15 साल बूढ़ी नजर आएंगी. फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है और जूही के लुक को कंप्यूटर की मदद से उम्रदराज बनाया जा रहा है.
फिल्म में जूही, ओम पुरी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि जूही का किरदार फिल्म की कहानी के लिए अहम है. फिल्म की कहानी एक ऐसे भारतीय परिवार की है, जो फ्रांस में रहता है और रेस्टोरेंट चलाकर गुजर-बसर करता है.
मशहूर फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग, ओपरा विनफ्रे और जूलियट ब्लेक के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन लेसे हालस्ट्राम्स ने किया है. ए आर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है. फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी.