scorecardresearch
 

मोदी लहर से बेअसर रहा जेएनयू, छात्रसंघ चुनाव में AISA की सभी सीटों पर जीत

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने सभी सीटों पर अपना परचम लहरा दिया हो. लेकिन जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वामपंथी छात्र संगठन आइसा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. आशुतोष छात्रसंघ के नए अध्यक्ष और अनंत उपाध्यक्ष चुने गए हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने सभी सीटों पर अपना परचम लहरा दिया हो. लेकिन जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वामपंथी छात्र संगठन आइसा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. आशुतोष छात्रसंघ के नए अध्यक्ष और अनंत उपाध्यक्ष चुने गए हैं.

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर आइसा ने जीत दर्ज की है. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष चुने गए आशुतोष कुमार ने 1386 वोटों से जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष अनंत नारायन 1366 वोटों से जीते. जनरल सेक्रेटरी चिंटु कुमारी को 1605 और ज्वॉइंट सेक्रेटरी शफकत हुसैन को 1209 वोट मिले.

चुनाव 12 सितंबर को हुए थे. इससे पहले बीजेपी का छात्र संगठन एबीवीपी बढ़त बनाए हुए था. एबीवीपी छात्र नेताओं ने इस बात का दावा किया था कि जेएनयू में एबीपीवी की जीत होगी. हालांकि चुनावी समीकरण जल्द ही बदले और आइसा ने बढ़त बना ली.

दिल्ली विश्वविद्यालाय की सभी सीटों पर एबीवीपी की जीत हुई थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी डीयू में एबीवीपी की जीत पर विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी थी. गौरतलब है कि डीयू में 18 साल बाद एबीवीपी का सभी सीटों पर कब्जा हो पाया है. हालांकि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने डीयू चुनाव में मोदी लहर को खारिज किया.

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद डीयू और जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हैं. ऐसा माना जाता है कि दिल्ली में होने वाले छात्रसंघ चुनावों से विधानसभा चुनाव की तस्वीर देखी जा सकती है. ऐसे में एबीवीपी की डीयू में जीत से बीजेपी-एबीवीपी नेता जेएनयू चुनाव के नतीजों को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement