डूसू चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पार्टियां दिन-रात एक करने में लगी हैं. चुनाव प्रचार के लिए कैंपस में जोरों- शोरों से कैंपेन तो चलाए ही जा रहे हैं, लेकिन इस साल सोशल मीडिया का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है.
फेसबुक, ट्विटर, वॉट्स एप्प का भरपूर प्रयोग हो रहा है. यही नहीं छात्र संगठनों ने एक स्पेशल सेल बनाया है जो 24 घंटे सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करता है. छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए क्रिएटीव टैग लाइन का प्रयोग हो रहा है. इसके अलावा पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने के लिए दूसरे संगठनों का वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं.
एनएसयूआई की प्रेसिडेंट रोजी जॉन के मुताबिक सोशल मीडिया से लोगों तक आसानी से जुड़कर अपनी बात पहुंचाई जा सकती है. इस माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स तक पहुंच सकते हैं.
तमाम संगठनों का मानना है कि प्रचार के लिए सोशल मीडिया से बेहतर माध्यम नही है. स्टूडेंट्स बस एक क्लिक में उम्मीदवार और संगठन से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.