राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठत सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खुलने जा रहा है. हाल ही में निर्वाचित कॉलेज के वाइस चांसलर तलत अहमद ने इस बात की जानकारी संवाददाताओं को दी.
वाइस चांसलर तलत ने बातचीत के दौरान बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए 114 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज और स्कूल ऑफ अर्थ एटमॉस्फेयर एंड प्लानेटरी साइंस के नाम से कॉलेज की स्थापना करेंगे.
आईएएनएस की एक खबर के मुताबिक जामिया में मेडिकल कॉलेज शुरू करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जामिया यूनिवर्सिटी के आस-पड़ोस में कोई भी सरकारी अस्पताल या कॉलेज नहीं है.
मीडिया से रूबरू होते हुए अहमद ने बताया कि नियम के मुताबिक सबसे पहले 300 बेड का अस्पताल खुलेगा उसके बाद ही मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. इसके अलावा यहां स्कूल ऑफ अर्थ एटमॉस्फेयर एंड प्लानेटरी साइंस भी खोलने की योजना है.
जामिया में पढ़ रही छात्राओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से पॉलिटेक्निक कोर्स और हॉस्टल की सुविधा शुरू करने का प्लान है. उम्मीद जताई जा रही है कि पोलिटेक्निक कॉलेज खुलने के बाद स्टूडेंट्स यूनियन में छात्राओं की 50 प्रतिशत भागीदारी देखने को मिलेगी. वहीं जामिया के सभी स्टूडेंट्स के लिए अगले छह माह के अंदर स्वास्थ्य बीमा भी शुरू की जाएगी.
इस संबंध में तलत मानव संसाधन विकास मंत्री के अलावा दिल्ली सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. ऐसी संभावना है कि इस परियोजना को पूरा करने में 2-3 साल का समय लग जाएगा.