इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास ने एमटेक फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से 14 अप्रैल तक किए जा सकते हैं.
जिन कैंडिडेट ने गेट 2014 और गेट 2015 एग्जाम क्लियर किया हुआ है वो इसके आवेदन कर सकते हैं.इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर की बैचलर डिग्री है या केमिस्ट्री, लाइफ साइंसेस, मैथ्स जैसे विषयों में मास्टर डिग्री, वो भी एग्जाम के लिए एप्लाई कर सकते हैं. आईआईटी से बीटेक कर चुके छात्रों के लिए गेट स्कोर अनिवार्य नहीं है.
आईआईटी, मद्रास में एमटेक की फीस 5 हजार रु. प्रति सेमेस्टर है. सभी चुने गए छात्रों को हर महीने 8 हजार रु. टीचिंग असिस्टेंस भी मिलेगा. आईआईटी, बॉम्बे में भी एमटेक की प्रति सेमेस्टर फीस 5 हजार रु. है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एप्लाई कर सकते हैं.