इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2016 में 36,000 से भी ज्यादा उम्मीदवार पास हुए हैं. आईआईटी-जेईई एडवांस्ड परीक्षा में जयपुर के अमन बंसल ने टॉप किया है.
हरियाणा के भावेश कुमार ने दूसरा और जयपुर के कुणाल गोयल ने परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में 1,55,948 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,47,678 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी.
इनमें से केवल 36,566 स्टूडेंट ही परीक्षा में सफल हो पाए. राजस्थान के कोटा की रिया सिंह ने 133 ऑल इंडिया रैंकिंग के साथ लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त किया. ऑल इंडिया रैंकिंग 19 के साथ अनिमेश बोहरा दिल्ली के टॉपर बने.
इस साल जेईई मेन एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों हुआ था. ऑफलाइन परीक्षा 3 अप्रैल को हुई थी, जबकि ऑनलाइन परीक्षा का पहला और दूसरा पेपर 9 और 10 अप्रैल को आयोजित किया गया था.
आईआईटी गुवाहाटी ने विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश बोर्ड 2016 (मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन) की सहभागिता में परीक्षा का आयोजन किया था.