scorecardresearch
 

IIT दिल्ली है देश का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज: सर्वे

आईआईटी दिल्ली को एक सर्वेक्षण में भारत का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज बताया गया है, जबकि कोलकाता का जादवपुर विश्वविद्यालय सरकारी कॉलेजों में अग्रणी है.

Advertisement
X
IIT
IIT

आईआईटी दिल्ली को एक सर्वे में देश का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज बताया गया है, जबकि कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी सरकारी कॉलेजों में सबसे आगे है.

हाल में जारी एजु-रैंड-2015 रैंकिंग्स के अनुसार, लिस्ट में सबसे ऊपर आईआईटी -दिल्ली का नाम है. इसके बाद आईआईटी खड़गपुर, मुंबई, चेन्नै, गुवाहाटी और आईआईटी कानपुर का नाम है. कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी देश में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सबसे आगे है. निजी कॉलेजों में बिट्स पिलानी को अव्वल बताया गया है. पूरी लिस्ट में जाधवपुर यूनिवर्सिटी को 11वां स्थान मिला है, जबकि बिट्स 10वें नंबर पर है.

बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी (बीईएसयू) शिवपुर को 13वां स्थान मिला है, जो अब पहले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नॉलजी (आईआईईएसटी) में अपग्रेड हो गया है.

ये रैंकिंग उच्च शिक्षा पर एक ऑनलाइन मंच ‘एजु’ और अमेरिका के रैंड कॉरपोरेशन के बीच संयुक्त सहयोग का नतीजा है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement