इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च यानी IISER तिरुवनंतपुरम ने जनवरी 2018 सेशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये आवेदन पीएचडी कार्यक्रम के लिए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है.
पात्रता
अभ्यर्थी के पास मास्टर्स डिग्री हो (12वीं के बाद पांच साल की डिग्री होनी चाहिए) या मेडिसिन में बैचलर डिग्री हो. अधिक जानकरी के लिए http://appserv.iisertvm.ac.in/phd/index.php/application/view-ad/1 लिंक पर क्लिक करें.
सेलेक्शन प्रक्रिया
इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. इंटरव्यू के दो राउंड होंगे.
कैसे एप्लाई करें
appserv.iisertvm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की फीस
जनरल और ओबीसी केटेगरी के लिए 200 रुपए फीस होगी. एसटी व पीएच कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए फीस रखी गई है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर
शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स का अनाउंसमेंट: 20 अक्टूबर
शॉटलिस्ट कैंडिडेट्स के इंटरव्यू: 20 से 24 नवंबर
अधिक जानकारी के लिए ऊपर बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.