कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता (IIM)
कॉलेज का विवरण: IIM, कलकत्ता भारत सरकार के सहयोग से स्थापित देश का पहला राष्ट्रीय मैनेजमेंट संस्थान है. इसकी स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी. यह संस्थान पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्तर पर मैनेजमेंट कोर्स कराता है.
फैसिलिटी: आईआईएम, कलकत्ता में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
इंटरनेट
कांफ्रेंस रूम
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: डायमंड हरबोर रोड जोका, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल, इंडिया- 700104
फोन नं: 033 - 24678300
वेबसाइट: www.iimcal.ac.in
आईआईएम कलकत्ता में फुल टाइम एमबीए से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव
कोर्स का विवरण: यह एक साल का फुल टाइम कोर्स है, जिसे एग्जीक्टूटिव लेवल के लोगों के लिए तैयार किया गया है. इस कोर्स को 2007 में शुरू किया गया था.
अवधि: एक साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री. एडमिशन के वक्त GMAT स्कोर कार्ड होना जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्वालीफाई स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फीस: 14,00,000
कोर्स का नाम: पीजीपीईएक्स-वीएलएम
कोर्स का विवरण: यह एक साल का फुल टाइम कोर्स है. यह कोर्स आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम कानपुर और आईआईएम मद्रास द्वारा एक साथ कंडक्ट किया जाता है. कोर्स को CII, JICA, NMCC और MHRD जैसे संस्थानों के परामर्श के बाद तैयार किया गया है.
अवधि: एक साल
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) और GMAT क्वालीफाई स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम कोर्स है, जिसमे मार्केटिंग मैनेजमेंट, आईटी मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जा सकते हैं.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इसमें एडमिशन के लिए 90 पर्सेंटाइल के साथ कैट (CAT) क्वालीफाई करना जरूरी है.
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर ऐडिड मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम कोर्स है. कोर्स का मकसद इंफोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) के लिए बिजनेस एक्सपर्ट को तैयार करना है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्वालीफाई स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
सीट: 60
प्लेसमेंट: इस कॉलेज में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:
एबीपी लिमि.
एसीसी लिमि.
आदित्या बिरला ग्रुप.
एयर इंडिया
एमाजोन
अमेरिकन एक्सप्रेस