इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) सीए फाइनल, सीए फाउंडेशन और सीए सीपीटी परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. जल्द ही इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. आईसीएआई की ओर से जारी की जानकारी के अनुसार इन परीक्षा के रिजल्ट 23 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे.
नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 23 जनवरी को शाम 6 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे. अगर आपने भी इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट icai.org, icaiexams.icai.org and caresults.icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इंजीनियरिंग-CA हुए पुराने! 2019 में इन कोर्सेज से होगी मोटी कमाई
परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं और ईमेल या एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ईमेल से रिजल्ट देखने के लिए आपको 19 जनवरी से icaiexam.icai.org पर जाकर अपना ईमेल रजिस्टर करना होगा. वहीं एसएमएस से रिजल्ट हासिल करने के लिए आपको 00128 और 00171 पर एसएमएस करना होगा.
24 वर्षीय CA बनेंगे जैन भिक्षु, 100 करोड़ का बिजनेस छोड़ लेंगे दीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया गया था और अब जनवरी में नतीजे जारी किए जाएंगे. बता दें की सीपीटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, जिसमें जून और नवंबर-दिसंबर परीक्षा शामिल है. सीपीटी परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया आईपीसीसी, सीए फाइनल में हिस्सा लेना होगा.