scorecardresearch
 

सरकार ने आधार से की 80 हजार फर्जी टीचर्स की पहचान, जानें कैसे

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आधार कार्ड के जरिए देश के विभिन्न कालेजों और यूनिवर्सिटीज में करीब 80 हजार ऐसे शिक्षकों की पहचान की है, जिनका कोई वजूद ही नहीं है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आधार कार्ड के जरिए देश के विभिन्न कालेजों और यूनिवर्सिटीज में करीब 80 हजार ऐसे शिक्षकों की पहचान की है, जिनका कोई वजूद ही नहीं है. हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर का कहना है कि इनमें से कोई भी शिक्षक किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से नहीं है.

जावडेकर ने यह भी कहा कि कुछ ऐसे फर्जी शिक्षक हैं जो प्रोक्सी उपस्थिति का तरीका अपनाते हैं और कई जगहों पर पूर्णकालिक पढ़ा रहे हैं. आधार शुरू होने के बाद, ऐसे 80 हजार शिक्षकों की पहचान हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी केंद्रीय विविद्यालय में फर्जी शिक्षकों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन कुछ राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के ऐसे शिक्षक हैं.

यहां है Govt टीचर बनने का अच्छा मौका, ऐसे कर सकते हैं APPLY

Advertisement

मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों से सभी कर्मचारियों और छात्रों से आधार संख्या मांगने के लिए कहा है, ताकि डुप्लीकेशन नहीं हो. हालांकि डेटा लीक होने के बारे में चिंता जताई गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक, 85 प्रतिशत टीचर्स ने अपने आधार नंबर दिए हैं और मंत्रालय का मानना है कि फर्जी टीचर्स की तादाद और बढ़ सकती है.

UP BOARD EXAM: इस वजह से परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे 50000 छात्र

वहीं आधार कार्ड के डेटा लीक होने के बारे में जताई जा रही चिंता को लेकर जावडेकर ने कहा कि आधार नंबर शेयर करना आपके मोबाइल नंबर और ईमेल शेयर करने की तरह ही है. अगर आप अपने मोबाइल नंबर को शेयर करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपका मेसेज देख सकता है. आधार भी उसी तरह से काम करता है.यह सुरक्षित है.

Advertisement
Advertisement