द हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यूपीएससी परीक्षा के लिए मुस्लिम प्रतिभागियों को फ्री कोचिंग देने का फैसला किया है. कमेटी अगले साल से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फ्री कोचिंग की व्यवस्था करेगी. बता दें कि यह फैसला उस वक्त आया है जब हाल ही में आए सिविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजों में 51 मुस्लिम उम्मीदवार पास हुए हैं.
पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अल्पसंख्यक मंत्रालय को हज हाउस में सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग करवाने को लेकर प्रस्ताव भेजा था. अब मंत्रालय ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. हज कमेटी ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मकसूद अहमद खान ने कहा कि हमनें हज भवन में कोचिंग के लिए मंत्रालय से अनुरोध किया था और हम खुश हैं कि प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है.
275 नंबर के IAS इंटरव्यू को ऐसे करें क्लियर, इन बातों का रखें ध्यान
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम अगले साल से कोचिंग शुरू करना चाहते हैं. हम राज्य हज बोर्ड के साथ यह लागू करेंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी भाषा को बताया है कि अगले साल से सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हज भवन में फ्री कोचिंग देगी.
IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
बता दें कि हज कमेटी पिछले सात सालों से मुंबई हेडक्वार्टर में यूपीएससी के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध करवा रही है. यहां हर साल करीब 40 बच्चों को कोचिंग दी जाती है. लेकिन इस साल पास हुए 980 उम्मीदवारों में 51 मुस्लिम उम्मीदवार हैं और इसमें दो उम्मीदवार वे हैं, जिन्होंने हज कमेटी में पढ़ाई की है.